32 C
Varanasi

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गृह जनपद पहुँचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कहा – 400 सीटों के साथ बन रही सरकार

Published:

The news point (चंदौली) – आम चुनाव 2024 के प्रचार के आखिरी दिन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गृह जनपद में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने धानापुर के अमरवीर इंटर कालेज में जनसभा में चंदौली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार डा. महेंद्रनाथ पांडेय के लिए समर्थन मांगा. वहीं शहाबगंज के गांधी स्मारक इंटर कालेज में जनसभा में रावर्ट्सगंज लोकसभा सीट से एनडीए के घटक दल अपना दल की प्रत्याशी रिंकी कोल के पक्ष में जनता का समर्थन मांगा.

इस दौरान अनोखे खाटी भोजपुरिया अंदाज में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने लोगों से खुद को कनेक्ट करने की कोशिश की. सरकार की योजना और उनके लाभ के बारे में भोजपुरी में बात की. कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसर है. सरकार द्वारा आमजन के कल्याण के लिए चलाई जा रही तमाम योजनाएं लोगों को फायदा पहुंचा रही हैं. भविष्य में भी यह योजनाएं जारी रहेंगी. 

इस दौरान POK पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा की POK हमारा था, हमारा है और हमारा रहेगा. लोग कहते हैं कि आक्रमण करके लेना चाहिए. लेकिन पीओके पर आक्रमण करने और धावा बोलने की कोई जरूरत नहीं है. पीओके के लोग स्वयं डिमांड करेंगे कि हम भारत के साथ जाना चाहते हैं, और यह शुरू भी हो गया है. वहां लोगों ने पाकिस्तान का झंडा उतार दिया है और अगर अब कोई झंडा लगेगा तो वह भारत का तिरंगा झंडा लगेगा. क्योंकि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है और पाकिस्तान तेजी से रसातल में जा रहा है.

मुस्लिम आरक्षण पर राजनाथ सिंह ने इंडिया गठबंधन पर जमकर साधा निशाना. कहा इंडिया गठबंधन के लोग आरक्षण के नाम पर भ्रम पैदा कर रहे हैं. यह इंडी एलाइंस वाले धर्म के नाम पर आरक्षण देना चाहते हैं. पूरे मुस्लिम को आरक्षण दे दें ? जो धनवान है उनको भी आरक्षण दे दें?  राजनाथ सिंह ने कहा की जो गरीब मुस्लिम है, उनको ऑलरेडी आरक्षण मिला हुआ है. वोट लेने के चक्कर में यह लोग उनका तुष्टिकरण कर रहे हैं.

जनसभा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इंडिया एलाइंस पर भी जमकर बरसे . कहा की यह इंडी एलाइंस भारत को तोड़ने वाला एलाइंस है.  इंडिया एलाइंस द्वारा संविधान बदलने की बात पर राजनाथ सिंह ने कहा कि यह कहते हैं कि मोदी की तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गए तो भारत के संविधान को पूरी तरह बदल देंगे, कांग्रेस ने कई बार संविधान में संशोधन किए हैं. संविधान निर्माताओ नें सर्वसम्मति से कहा था कि अगर संविधान में छोटे-मोटे बदलाव करने की जरूरत होती है तो सांसद कर सकती है. लेकिन इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि संविधान की जो प्रस्तावना है. उसके साथ किसी भी कीमत में छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए. 

इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इमरजेंसी काल को याद करते हुए भावुक भी नजर आए. कहा कि इंदिरा गांधी इमरजेंसी लगाकर संविधान के प्रस्तावना में भी फेरबदल कर डाला था.18 महीने जेल में बिता है. ढाई महीने मिर्जापुर में तंहाई में बिताया. जबकि 16 महीना नैनी जेल में बिताया. आज ये लोग संविधान बदलने की बात कर रहे है.राजनाथ सिंह ने कहा कि हम जो भी करेंगे वह भारत के लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए करेंगे.

इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर की तारीफ कहा कि योगी जी ने तो कमाल कर दिया. हम भी मुख्यमंत्री थे. इन्होंने तो कमाल कर दिया.भीषण गर्मी में भी माफियाओं के दिमाग ठंडा कर दिया है. शीर्षासन से लेकर शव आसन करा रहे है.

वहीं मीडिया से बात करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं पूरी तरह आस्वस्थ हूं की एनडीए 400 से ज्यादा सीटों पर विजय प्राप्त कर रही है.1 जून को होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक पर राजनाथ सिंह ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी पराजय सुनिश्चित है, और वैसे भी इंडिया गठबंधन तो बिखरा हुआ है.यह सिर्फ नाम का इंडिया गठबंधन है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page