The News Point : सदर कोतवाली क्षेत्र के फुटियां गांव के समय मंगलवार को नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित ट्रक में बोलेरो में टक्कर मार दी. इसके चलते बोलेरो पलट गई,लेकिन संयोग अच्छा रहा इसमें कोई घायल नहीं हुआ. वही चालक वाहन सहित फरार हो गया. वही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, और बोलेरो से बाहर निकालकर और इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंच पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई.

बताते हैं कि कंदवा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी प्रकाश नारायण तिवारी 75,मालती सिंह 69,सुनील श्रीवास्तव47,माही श्रीवास्तव.42,वर्षा श्रीवास्तव 18,यश श्रीवास्तव 14 बोलोरो से मंगलवार को वाराणसी जा रहे थे. जैसे ही सदर कोतवाली क्षेत्र की फुटिया गांव के समीप नेशनल हाईवे पहुंचे तो अनियंत्रित ट्रक में बोलेरो में टक्कर मार दी और चालक मय वाहन फरार हो गया. वही बोलोरो इसके बाद लोगों के भारी भीड़ जमा होगी और उसमें बैठे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन संयोग अच्छा रहा कि इसमें कोई घायल नहीं रहा. चौकी प्रभारी नवीन मंडी राघवेंद्र प्रताप सिंह सभी लोग सुरक्षित बोलेरो से बाहर निकाल दिया और आगे कार्रवाई की जा रही है.