Chandauli news : धानापुर थानाक्षेत्र के जगदीशपुर गांव में दो सगे भाइयों के बीच जमीन संबंधित विवाद के दौरान हुए राजेंद्र राजभर की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी है.
बताया जा रहा है कि राजेंद्र राजभर और राममूरत राजभर दोनो भाईयो के बीच पुराना जमीन के बटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा था. शुक्रवार को आपस में बातचीत कर जमीन की नाप की जा रही थी. देखते ही देखते मामला बिगड़ गया और नोकझोक शुरू हो गई. आरोप राजेंद्र राजभर को दूसरे पक्ष के द्वारा लाठी डंडा लेकर दौड़ा लिए इस बीच जमीन पर गिर कर बेसुध हो गए. आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष प्रशांत सिंह ने बताया कि राजेंद्र राजभर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जांच रिपोर्ट के आधार पर बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.