20.1 C
Varanasi

लाखों की लागत से बन गया अंत्येष्टि स्थल, जाने का रास्ता नहीं – पूर्व विधायक मनोज

spot_img

Published:

Chandauli news : देश की सियासत में भले ही शमसान और कब्रिस्तान को लेकर भले ही खूब सियासी रोटीयां सेंकी गई हो. लेकिन असल मायने में इससे किसी का सरोकार नहीं है. बुधवार को पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने जिले के जनप्रतिनिधियों को आइना दिखाने का काम किया है. जहां लाखों की लागत से अंत्येष्टि स्थल तो बना दिये गए लेकिन वहां जाने के लिए रास्ता तक नहीं है.

पूर्व विधायक ने धानापुर मे निर्मित अंत्येष्टि स्थल का निरीक्षण किया और मोबाइल के माध्यम से उसका सजीव प्रसारण कर लोगो को भी वास्तविकता से अवगत कराया. आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत निधि के चौदह लाख रुपए से बने इस स्थल का ग्रामीणों को रत्ती भर भी लाभ नहीं है. जिसका प्रमुख कारण ये है, वहां पहुंचने का रास्ता तक नही है,जिससे वहां शव दाह करने के लिए पहुंचा जा सके.

सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि आखिर सरकारी धन का इतना दुरुपयोग करने के बावजूद वहां रास्ता नहीं होना. इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के  साथ विकास पुरुष के नाम से जाने जाने वाले माननीय का यहां पर कोई विकास क्यों नही दिखता?

उन्होंने जिलाधिकारी का भी ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा की रास्ते के अभाव में आज यह स्थल जीर्ण शीर्ण हाल में पहुंच गया है. आखिर इसका जिम्मेदार कौन है? जबकि रंग रोगन के नाम पर भी दो लाख रुपए खर्च कर दिए गए. जब वहां जाने का रास्ता ही नही है, तो आखिर उस स्थल पे इतना पैसा पानी की तरह क्यों बहाया जा रहा है,और जनप्रतिनिधियों का मौन होना भी बहुत कुछ बयां कर रहा है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page