17.1 C
Varanasi

बड़ा हादसा टला : नेशनल हाइवे पर डिवाइडर से टकराया ट्रक, देखें हैंगिंग ट्रक की तश्वीरें…

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : नौबतपुर मेडिकल कॉलेज के पास बिहार की तरफ जाने वाले लेन में गल्ला लदा ट्रक सोमवार को अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया. ट्रक डिवाइडर से टकराने के बाद उसका अगला हिस्सा फ्लाई ओवर से सर्विस रोड की तरफ़ झुक गया और डिवाइडर से टकराकर रूक गया. जिससे ड्राइवर क्लीनर बाल बाल बच गए. साथ ही बड़ा हादसा होने से बच गया. ट्रक नीचे गिरता तो बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था.

आपको बता दें कि जौनपुर जिले के मुंगरा बादशाहपुर से खाद्यान्न लादकर ट्रक बिहार के पटना जा रहा था. चालक जयहिंद ट्रक लेकर नौबतपुर मेडिकल कॉलेज के पास फ्लाई ओवर से उतर रहा था तभी आगे चल हरे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. उससे बचने के लिए पीछे ट्रक लेकर चल रहे चालक जयहिंद ने ब्रेक लगाया तभी उसका वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर नीचे सर्विस रोड की तरफ़ झुक गया. यह देखकर आसपास के लोग शोर मचाते हुए मौके पर पहुंच गए. हालांकि ट्रक किसी तरह रूक गया. जिसमें चालक और खलासी बाल बाल बच गए. लोगों में  इस बात की चर्चा रही कि सर्विस रोड से अगर ट्रक नीचे गिर जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page