33.1 C
Varanasi

Chandauli news : चंदौली पुलिस का अपराधियों पर वार, आधा दर्जन गैंगस्टर भेजे गए जेल

Published:

Chandauli news : चन्दौली पुलिस का अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई का दौर जारी है. बलुआ और अलीनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. थाने के हिस्ट्रीशीटर शातिर अपराधियों की काफी दिनों से तलाश थी.  पुलिस सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.

दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों अपराधी कहीं भागने की फिराक में हैं. इस पर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मथेला से कैलावर जाने वाली नहर पुलिया के समीप से गैंगस्टर कैलावर निवासी संजय यादव पुत्र गुलाब यादव और राजकुमार यादव पुत्र राजाराम यादव को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में संजय यादव गैंग लीडर है. उसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. बलुआ और धीना थाना में गोवध अधिनियम, आर्म्स एक्ट के साथ ही अलावा अंबेडकर नगर जिले के अकबरपुर थाना में मुकदमा दर्ज है. इसके अलावा राजकुमार यादव के खिलाफ भी बलुआ थाना में गंभीर आपराधिक मुकदमा दर्ज है. 

इसके अलावा अलीनगर पुलिस ने अपराधियों के लिए खिलाफ कार्रवाई के क्रम में लीडर वीरेंद्र प्रताप समेत 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी अपराधियों के द्वारा नाजायज गैंग बनाकर अपराध किया जा रहा है. इनपुट के आधार पर सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई. गैंग में वीरेंद्र के अलावा  बिट्टू उर्फ मिथिलेश कुमार, टेंगर उर्फ अमरजीत उर्फ राजू, मकरा उर्फ रोहित कुमार उर्फ रोहित रघुवंशी शामिल है. इन सभी पर भी हत्या समेत अन्य आपराधिक मामला दर्ज है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page