31.1 C
Varanasi

Ghazipur News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी में रिश्वत मामले में छात्र नेता विवेकानंद पांडेय ने डिप्टी सीएम को कराया अवगत

Published:

– Advertisement –

गाजीपुरकुत्ते काटने के बाद इंजेक्शन लगाने में लिया जा रहा था पच्चास रूपया रिश्वत, वीडियो वायरल

गाजीपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी में फार्मासिस्ट सूर्यभान सिंह यादव ने कुत्ते काटने की इंजेक्शन लगाने के एवज में पच्चास रूपया रिश्वत लिये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद छात्र नेता विवेकानंद पांडेय ने डिप्टी सीएम व स्वास्थ मंत्री वृजेश पाठक को भेजकर अवगत कराया।
हालांकि वायरल वीडियो पुराना बताया जा रहा है। डिप्टी सीएम ने मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी में तैनात फार्मासिस्ट को तत्काल हटाने व पांच दिन के अंदर रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए सीएमओ देश दीपक पाल को निर्देशित किया है।
विवेकानंद पांडेय ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में आते ही डिप्टी सीएम को अवगत कराया अभी हाल ही में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदात में डाक्टर द्वारा बाहर की दवा लिखी जा रही थी। उस पर जांच चल रही है।
छात्र नेता विवेकानंद पाण्डेय इससे पहले भी कई मामलों में डिप्टी सीएम को अवगत करा चुके हैं।
छात्र नेता के इस कार्य की प्रशंसा जोरों शोर से चल रही है।

– Advertisement –

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page