12.1 C
Varanasi

Chandauli News (video) :धरनारत दिव्यांगों ने किया हाइवे जाम, पुलिस ने बलपूर्वक हटाया,सोशल नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Published:

The News Point(चंदौली) : अलीनगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पचफेड़वा रिंग रोड के समीप ट्राईसाईकिल लेकर पेंशन बढ़ोतरी सहित कई मांगों को लेकर दिव्यांग अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना दे रहे दिव्यांग गुरुवार को सड़क पर उतर आए और चक्काजाम कर दिया. वहीं चक्काजाम की सूचना मिलते ही अलीनगर पुलिस मौके पर भी पहुँच गई. बलपूर्वक उन्हें सड़क से हटाकर जाम छुड़ाया. पुलिस और दिव्यांगों के बीच नूराकुश्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि  सामाजिक संस्था परिवर्तन सेवा समिति के दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में दिव्यांगों ने 4 दिन से रेवसा स्थित रिंग रोड के पास ट्राइसाइकिल, पेंशन बढ़ोत्तरी सहित कई मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन उनकी लेने की जहमत किसी भी अधिकारी ने नहीं उठाई.जिससे आक्रोशित दिव्यांग सड़क पर उतर गए. आरोप लगाया लगाया कि दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल नहीं मिल पा रही है. इससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है. कई बार समाज कल्याण अधिकारी से शिकायत करने के बादभी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. कहा कि दिव्यांगजनों को एक हजार रुपए मासिक पेंशन मिलती है. जो आज की महंगाई के हिसाब से काफी कम है. दिव्यांगों का गुजारा नहीं हो पाता है. इसलिए सरकार इसे तत्काल तीन हजार प्रति माह करे. कहा कि 2016 के दिव्यांग कानून की एक एक प्रति प्रत्येक थाना व पुलिस चौकी पर लगाई जाए. सरकार की ओर से आवास, रोजगार उपलब्ध कराया जाए. चेताया कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी उनका विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा. आगे भी सड़क पर उतरने का काम करेंगे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page