20.1 C
Varanasi

Meta AI: व्हाट्सएप फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ऐसे करें इस्तेमाल, पाएं अपने सभी सवालों के जवाब, बनाएं एआई इमेज

spot_img

Published:

The News Point : Meta AI एक लंबे इंतजार के बाद व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाइव हो गया है, यानी अब आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. Meta AI का इस्तेमाल आप चैटजीपीटी की तरह ही कर सकते हैं. Meta AI से आप तमाम तरह के सवाल पूछ सकते हैं  इसके अलावा एआई इमेज भी बनवा सकते हैं. Meta AI, लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) LLaMA 3 पर आधारित है.

LLaMA 3 ने ही मेटा एआई को स्मार्ट और फास्ट बनाया है. यह इंसानों की तरह आपके सवालों के जवाब दे सकता है. Meta AI फेसबुक फीड में भी नजर आ रहा है. किसी पोस्ट के बारे में डिटेल जानकारी आप मेटा एआई से ले सकते हैं. आप meta.ai पर जाकर भी इसे इस्तेमाल कर सकता है. मेटा एआई फिलहाल केवल अंग्रेजी में सपोर्ट कर रहा है.

व्हाट्सएप में ऐसे करें Meta AI का इस्तेमाल

सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को अपडेट करें.

इसके बाद आपको एप में सबसे ऊपर मेटा एआई का लोगो नजर आएगा जो कि गोल होगा.

उस पर क्लिक करें और इस्तेमाल करें.

Meta AI से फोटो बनवाने के लिए कमांड (प्रॉम्प्ट) से पहले आपको Imagine लिखना होगा.

आप राजनीति को छोड़कर किसी भी विषय पर Meta AI से फोटो बनवा सकते हैं.

फिलहाल मेटा एआई से आप फोटो और ऑडियो के जरिए कोई सवाल नहीं पूछ सकते हैं.

मेटा एआई से आप गणित के सवाल भी पूछ सकते हैं.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page