Chandauli news : तो खाकी का नाम सामने आते ही लोगों के जेहन में भ्रष्ट कर्मी की छवि सामने आ जाती है. लेकिन कुछ ऐसे खाकी धारी भी है जो ईमानदारी की मिसाल पेश करते है. कुछ ऐसा ही मामला बीती रात चन्दौली कस्बे में देखने को मिला.जहां बिहार निवासिनी ललिता का गिरा बैग नगर भ्रमण के दौरान पुलिसकर्मी नीरज सिंह व रावेंद्र सिंह को मिला. जिसके बाद ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए पीड़िता को उसका बैग वापस किया गया. जिससे पीड़िता के चेहरे खिल उठे और चन्दौली पुलिस के जवानों को धन्यवाद दिया.

विदित हो कि पुलिस अधीक्षक चंदौली डॉ अनिल कुमार द्वारा श्रावण मास में कांवड़ यात्रा केमद्देनजर शांति एवं कानून व्यवस्था के साथ ही कांवड़ियों संग अपने व्यवहार व आचरण को बनाए रखने, कांवड़ियों की मदद करने, कांवड़ियों के साथ अच्छा व्यवहार रखने हेतु निर्देशित किया गया था. पुलिस की कार्यप्रणाली में आधुनिक तकनीकों व मानव संसाधनों का पूर्ण सदुपयोग के मूलमंत्र सत्यनिष्ठा, नैतिकता, ईमानदारी पर बल दिया गया था.

इसी क्रम में बीती रात ललिता प्रसाद निवासी अमाव थाना चैनपुर, बिहार व उनकी पत्नी कलावती देवी कांवर लेकर बाबा काशी विश्वनाथ धाम बनारस गय थे, वापसी के दौरान कलावती देवी पत्नी ललिता प्रसाद का पर्स रास्ते मे कही गिर गया था. रात्रि गस्त मे लगे थाना कोतवाली चन्दौली की सेकण्ड मोबाइल से उपरोक्त पीड़िता की मुलाकात गस्त के दौरान हुई. पीड़िता द्वारा पर्स खोने के बाबत जानकारी दी गयी.

घटना की जानकारी होने पर सेकण्ड मोबाइल द्वारा तत्काल तत्परता दिखाते हुए उनके आने-जाने वाले मार्गो पर काफी खोजबीन शुरू कर दी गई.इस दौरान पीड़िता कलावती देवी का पर्स पुलिस चौकी कस्बा चन्दौली अंडरपास के सामने गिरा पाया गया. सेकंड मोबाइल में लगे पुलिस कर्मी ने उस पर्स को पीड़िता को सुपुर्द कर दिया गया. जिसमें 10 हजार नगदी व एक मोबाइल था .अपना सामान और पैसा पाने पर पुलिस को धन्यवाद दिया.

इस बाबत पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह व आरक्षी नीरज सिंह के सत्यनिष्ठा, नैतिकता, ईमानदारी को देखते हुए प्रशस्ति पत्र व रावेन्द्र सिंह को 2500 एंव आरक्षी नीरज सिंह 1000 रुपये का नगद पुरस्कार से देने की घोषणा की.

28.6 C
Varanasi

योगी सरकार के 8 साल बेमिसाल कार्यक्रम में बोले विधायक सुशील सिंह, औरंगजेब का चश्मा निकाले विपक्ष तब दिखेगा विकास, 25 प्रतिशत काम का आंकड़ा दिखा दे विपक्ष, दे दूंगा इस्तीफा

Published:

The News Point (चन्दौली) : योगी सरकार के 8 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत सकलडीहा ब्लॉक परिसर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के नेतृत्व में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. इस उन्होंने योगी सरकार के 8 साल कार्यकाल के बखान किया. प्रदेश के साथ जिले के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए जनता पिछले 8 सालों में हुए विकास कार्यों को देख व समझ रही है.

जिले में विकास कार्यों की चर्चा करते हुए बताया की  मेडिकल कॉलेज, ट्रामा सेंटर का निर्माण हुआ. नर्सिंग कॉलेज की भी बहुत जल्द बनकर तैयार होने वाला है. इसके अलावा इंडो-इजराइल तकनीक से उन्नत खेती के लिए बनने वाले एक्सिलेंस सेंटर का काम चल रहा है. शाहुपुरी में 450 करोड़ की लागत से विद्युत उपकेंद्र अमड़ा में 60 करोड़ की लागत विद्युत उपकेंद्र का काम चल रहा है. इसके अलावा सैकड़ों करोड़ की लागत से जिले भर में 4 लेन सड़कों का जाल बिछाने का काम चल रहा है. लेकिन विपक्ष को विकास नहीं दिखता.

उन्होंने पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के 4 कार्यकाल योगी सरकार के 8 साल, फिर सैयदराजा बदहाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की उनको विकास नहीं दिखता है तो अपने दिमाग का इलाज कराए. वे ऐसे ही बोलते रहते है लेकिन जनता उन्हें समझ चुकी है. उन्हें सिर्फ घुमा फिराकर बोलना आता है. वो ये सब बंद करे, सच्चाई को देखें और समझे. वो औरंगजेब का चश्मा लगाए हुए है, अखिलेश यादव का चश्मा लगाए हुए है. इसलिए उन्हें विकास नहीं दिखाई दे रहा है. अगर वे हिंदुस्तान का चश्मा पहने होते तो विकास जरूर दिखाई देता. 

बीजेपी विधायक सुशील सिंह ने मनोज सिंह डब्लू को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पहले वे अपना काम बताए. जो उन्होंने किया हो. उसका डेटा सार्वजनिक करें और उसकी डेट भी दें कि परियोजना की स्वीकृति कब हुई. मेरे 8 साल के कार्यकाल में जो काम हुए है,उसका 25 प्रतिशत भी काम किए होंगे तो सुशील सिंह क्षत्रिय का बेटा है, इस्तीफा दे देगा. लेकिन ये वो लोग जो कहते की मेडिकल कालेज बनवाएंगे, घर मे ही बनाएंगे,अपने पैसे से बनाएंगे. ये वो लोग है जो नेता जी मूर्ति बनवा रहे थे. लेकिन पता नहीं नेता जी की मूर्ति कहां चली गई. ऐसे लोगों के बारे में क्या बात करना ? कार्यकर्ता हैं उन्हें जवाब दे देंगे. सुशील सिंह ऐसे लोगों का जवाब देना उचित नहीं समझते.

उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान चन्दौली सांसद बीरेंद्र सिंह पर जमकर निशाना साधा है, उन्होंने कहा अभी उन्हें कुछ ही महीने सांसद बने हुआ, और योगी मोदी सरकार के हर काम को वो अपना काम बता रहे है. ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस, ट्रेनों के ठहराव को अपना काम बता रहे है, जबकि इसके लिए काफी पहले से मांग की जा रही थी, लगातार पहल किया गया तब जाकर इसे स्वीकृति मिली. जिसे वो अपना प्रयास बताकर श्रेय लेने में जुटे है, लेकिन इनके पास हरि झंडी दिखाने के लिए टाइम नहीं है. ऐसे है विपक्ष के नेता और और एक जनप्रतिनिधि. इनका विधायक विकास कार्यों की बैठक में तू तू मैं मै करता है. 

उन्होंने कहा कि सकलडीहा की जनता का दिमाग भले चुनाव में न खुला हो लेकिन सरकार ने बिना विकास में बिना भेद भाव के योजनाओं की सौगात दी. चंदौली- सैदपुर और मुगलसराय-चहनियां मार्ग का जिक्र किया और एक कहा कि 500 करोड़ से ज्यादा की लागत से इन दोनों सड़को का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन जातिवादी सोच है इन्हें विकास नहीं दिखता.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page