33.1 C
Varanasi

Chandauli : चकिया ब्लॉक परिसर में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह, परिणय सूत्र में बंधे 66 जोड़े…

Published:

Chandauli : चकिया ब्लाक परिसर में 66 जोड़े परिणय सुत्र में बंधे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजुद चकिया विधायक कैलाश खरवार ने सभी नव विवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए उनके आगामी जीवन के लिए बधाई दी.

उन्होंने कहा की सामुहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार द्वारा बेटे बेटियों की शादी कराकर पुनीत कार्य कराया जा रहा है. बेटियों को आर्थिक सहायता तथा उपहार दिया जा रहा है. जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी जी को हार्दिक बधाई देते हैं. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सामुहिक विवाह कार्यक्रम योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की उपस्थित जनमानस से अपील की.

विदित हो कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शासन की ओर से विवाहिता के खाते में 35 हजार तथा 10 हजार के घर गृहस्ती के समान उपहार स्वरूप प्रदान किए जाते हैं. चकिया ब्लाक परिसर में हुए कार्यक्रम में 65 हिंदु युगल का मंत्रोच्चार के साथ वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. जबकि एक मुस्लिम जोड़े का निकाहनामा कुबूल कराया गया.

इस अवसर पर भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह, उमाशंकर सिंह एडवोकेट, ब्लॉक प्रमुख चकिया शंभू नाथ यादव, मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, खंड विकास अधिकारी विकास सिंह, जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर प्रदीप मौर्या, संतोष सिंह राठौड़, सहायक विकास अधिकारी एनडी तिवारी, शरद सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजुद रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page