23.9 C
Varanasi

चंदौली : राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने की जिलाधिकारी संग समीक्षा बैठक, ग्रामीणों की सुनी समस्या, समाधान का दिया आश्वासन

spot_img

Published:

The News Point (चन्दौली) : राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आदर्श ग्राम सभा सिकरी की प्रगति और समस्याओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में ग्राम सभा के विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई और संबंधित विभागों के अधिकारियों से प्रगति की विस्तृत जानकारी ली गई. साथ ही ग्रामीणों और किसानों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और जल्द समाधान आश्वासन दिया.

इस समीक्षा बैठक के दौरान सांसद ने क्षेत्र में धान खरीद प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और किसानों के लिए सुविधाजनक बनाने पर जोर दिया. कहा कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर धान बेचने में कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए. खरीद केंद्रों पर सुविधाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि किसानों को समय पर भुगतान और सभी जरूरी सेवाएं सुनिश्चित की जाएं. इसके अलावा  खाद और सिंचाई की सुलभता को लेकर भी चर्चा की गई. सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में खाद की आपूर्ति समय पर हो और सिंचाई के साधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. उन्होंने जोर देकर कहा कि किसानों को उर्वरक और पानी के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़े.  

राज्यसभा सांसद ने ग्राम सभा सिकरी के विभिन्न विकास कार्यों, जैसे सड़क निर्माण, जल निकासी व्यवस्था, स्वच्छता अभियान और सरकारी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई. सांसद ने जोर दिया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा में पूरा किया जाए. ग्रामीणों और किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर हो. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों और ग्रामीण विकास के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है, और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.

इस समीक्षा बैठक में कृषि विभाग के अधिकारी, खाद वितरण से जुड़े अधिकारी, और अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे. इसके  सिकरी की प्रधान डिम्पल सिंह और प्रधान प्रतिनिधि रवि शंकर सिंह ने भी भाग लिया. सभी ने अपने-अपने विभागों की रिपोर्ट प्रस्तुत की और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की. 

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page