33.1 C
Varanasi

Chandauli news : जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, सीएमएस को लगाई फटकार, पढ़िए पूरी खबर…

Published:

Chandauli news : जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा निर्माणधीन बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज नौबतपुर एवं पं कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था को मैन पावर बढ़ाकर तेजी से निर्माणाधीन कार्य को पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए. साथ मोनिटरिंग में लापरवाही बरतने पर सीएमएस व मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ उर्मिला सिंह को फटकार लगाई.

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था पर कड़ी नाराजगी जाहिर की हिदायत देते हुए कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कही कोई कोताही न हो. समय-समय पर मैटेरियल की गुणवत्ता की जांच टेक्निकल टीम से कराया जाय. उन्होने कार्यदायी संस्था से परियोजना के पूर्ण होने की अवधि तथा कार्याें में प्रयोग होने वाले मैटेरियल्स की जानकारी ली तथा नक्शा के माध्यम से निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.

उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि निर्माण में प्रयोग होने वाले मैटेरियल्स की जॉच सरकारी लैब में ही कराया जाये तथा निर्माण में गुणवत्तापूर्ण मैटेरियल्स का प्रयोग किया जाये. इसमें किसी स्तर की लापरवाही क्षम्य नहीं  होगी. जिलाधिकारी ने पं कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण के दौरान बिजली आपूर्ति की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से जानकारी ली. वहीं काम की धीमी प्रगति पर सीएमएस पर फटकार लगाते हुए कहा काम की मॉनिटरिंग ठीक ढंग से करें ताकि समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जा सके. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए ही कहा कि अगले निरीक्षण में कार्य की बेहतर प्रगति दिखनी चाहिये.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page