20.6 C
Varanasi

पीएम मोदी की सौगात : चंदौली का नक्सल प्रभावित इलाका भी होगा डिजिटल, मिलेगी बेहतर कनेक्टीविटी… 

Published:

The news Point (चंदौली) : राष्ट्रीय संचार अवसंरचना के तहत दूरदराज के गांवों को संचार कनेक्टिविटी देकर डिजिटल बनाने की दिशा में पीएम मोदी ने चंदौली को 15 संचार टावरों की सौगात दी है, ये सभी नौगढ़ इलाके के पहाड़ी व दुर्गम क्षेत्रों को कवर करेंगे, जिससे इन इलाकों में रह रहे लोगों को डिजिटल क्रांति के दौर में मुख्य धारा से जोड़ा जा सके. पीएम मोदी के इस वीडियो कान्फ्रेंसिंग का आयोजन जमसोती के राजदरी रिसोर्ट में किया गया था. 

विदित हो कि पीएम  मोदी ने दूरसंचार कनेक्टिविटी के क्षेत्र में स्वदेशी तकनीक से लगभग 37,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 97,500 से अधिक मोबाइल 4जी टावरों को देशभर उ‌द्घाटन किया. इसमें बीएसएनएल द्वारा स्थापित 92,600 से अधिक 4जी प्रौ‌द्योगिकी साइटें शामिल हैं. इससे दूरदराज के गांवों , नक्सल तथा सीमा क्षेत्र के 26,700 से ज्यादा ग्रामो और 20 लाख के ज्यादा नए उपभोक्ताओं को फायदा होगा. ये टावर सौर ऊर्जा से संचालित हैं, जिससे ये भारत में हरित दूरसंचार साइटों का सबसे बड़ा समूह बन गए हैं और टिकाऊ बुनियादी ढांचे की दिशा में एक कदम आगे हैं.

इस कार्यक्रम में 7 राज्यों उत्तर प्रदेश, आसाम, राजस्थान, बिहार, गुजरात, आंध्र प्रदेश एवं महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री, केंद्रीय दूर संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं कई केंद्रीय मंत्री भी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे. लखनऊ के इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में भी इस कार्यक्रम का आयोजन एवं सीधा प्रसारण हुआ जिसमें योगी आदित्यनाथसमेत अन्य मंत्री व जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए.

उ‌द्घाटित होने वाले मोबाइल टावरो में चंदौली जिले के जमसोती ग्राम स्थित बीएसएनएल का 4जी मोबाइल टावर भी है. इस गांव में पहले किसी भी कंपनी का मोबाइल नेटवर्क नहीं था. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बीएसएनएल के शिवपुरवा कार्यालय स्थित सभा कक्ष में हुआ. दूर संचार मंत्रालय के निर्देशानुसार ऐसे दूरदराज एवं नक्सल प्रभावित गाँव को मोबाइल टावर के लिए चुना जाना था जहा किसी भी कम्पनी का मोबाइल टावर नहीं हो.

जिलाधिकारी ने बताया कि चंदौली, मिर्जापुर एवं सोनभद्र में कुल 128, 4 जी मोबाइल टावर बीएसएनएल की तरफ से लगाये गए है. जो पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित है. जिसमें चंदौली में नौ (9) 4जी saturation टावर एवं छः (6) LWE 4G टावर, मिर्जापुर में इकतालीस (41), 4जी saturation टावर एवं छः (6) LWE 4G टावर तथा सोनभद्र में छियासठ (66) LWE 4G टावर लगाये गए है. चंदौली के जमसोती, पथरौर, हिनौत घाट, चक्रघंटा आदि एवं मिर्जापुर व सोनभद्र के तमाम गांवों में बीएसएनएल के 4जी टावर लगाया गया.

पीएम  मोदी के जमसोती में हुए विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे, बीएसएनएल वाराणसी के प्रधान महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता, उप महाप्रबंधक एम. के. सिंह, सहायक महाप्रबंधक मान सिंह पटेल और TCS की तरफ से बलवंत सिंह एवं संतोष आदि उपस्थित थे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page