The News Point (चन्दौली) : सकलडीहा पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र सकलडीहा के चिकित्सा अधीक्षक को धमकाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.आरोपी ने डॉक्टर से निजी खुन्नस को लेकर फोन पर धमकी दी गई थी. पुलिस ने आरोपी युवक को सरकारी कार्य में बाधा डालने व अपशब्दों का प्रयोग करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार जेल भेज दिया है.
प्रसव आपरेशन बंद करने के साथ देख लेने की धमकी
विदित हो की सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर संजय यादव को सोमवार को एक युवक द्वारा रात में मोबाइल पर ऑन कॉल प्रसव आपरेशन बंद करने के बाबत धमकी दी गई थी. शिकायत के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने सकलडीहा थानाध्यक्ष को मामले मामले के खुलासे का शीघ्र निर्देश दिया गया.
सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र सकलडीहा अधीक्षक डॉक्टर संजय यादव द्वारा बजरिये मोबाइल अज्ञात व्यक्ति द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र सकलडीहा पर आनकाल के द्वारा कराये गये सी सेक्सन प्रसव को बन्द करने के लिये धमकी दिये जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दिया गया था,जिसके सम्बन्ध में थाना सकलडीहा पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच के बाद थाना क्षेत्र के ग्राम दरियापुर (बथावर) से शुक्रवार को दिव्य प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया गया.
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपना नाम दिव्य प्रकाश यादव पुत्र स्व. जय प्रकाश यादव निवासी ग्राम दरियापुर पोस्ट बथावर थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली बताया गया. आरोपी ने सरकारी कार्य में बाँधा उत्पन्न करने व सीएचसी सकलडीहा के अधीक्षक डॉक्टर संजय यादव पर अपशब्दो का प्रयोग करने के सम्बन्ध में गलती स्वीकार्य करते हुए क्षमा याचना कर रहा है.
आरोपी ने यह भी बताया कि मैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गया था वहां अधीक्षक का व्यवहार मुझे ठीक नहीं लगा. जिसके कारण मेरे अंदर उनके प्रति निजी खुन्नस थी. जिसके कारण मैंने उनके मोबाइल पर फोन करके अब शब्दों का प्रयोग किया. गिरफ्तार करने वालो में थानाध्यक्ष संजय सिंह के साथ उप निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद तिवारी ,अरविन्द सिंह, धर्मेन्द्र यादव शामिल रहे.