The News Point (चंदौली) : चकरघट्टा थाना के धनकुंवारी मार्ग स्थित मगरही के पास खजूरोनाला जाने वाले रास्ते पर जंगल में बुधवार को युवक का शव मिला. वह पांच दिन से घर से लापता था. मृतक की शिनाख्त नौगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी पंचायत के कोठी घाट निवासी राम औतार उर्फ सिपाही (19) के रूप में हुई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक ने मरने से पहले रील बनाई थी.
रामअवतार उर्फ सिपाही राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ का कक्षा 11 का छात्र था. वह 24 अगस्त को अपने दोस्त प्रदीप निषाद के साथ घर से निकला था और नौगढ़ बाजार से अचानक गायब हो गया था. बुधवार को उसका शव चिकनी पहाड़ी के (डीह बाबा) बजनवा जंगल में पाया गया. आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद छोड़ दिया गया था. सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने भी हत्या कर फेंके जाने की आशंका जताई है.
बताया जा रहा है की युवक ने लापता होने से पहले नौगढ़ चकर्घट्टा बॉर्डर स्थित कहुअवाघाट के पुल पर खड़े होकर इंस्टाग्राम के लिए एक रील बनाई थी. यह रील उसके लापता होने से पहले की अंतिम गतिविधियों में से एक मानी जा रही है. रील बनाने के पांच दिन बाद उसका शव जंगल में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.युवक के पिता ने साथी युवक पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है.
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल यादव ने बताया कि रामअवतार की गुमशुदगी की रिपोर्ट दो दिन पहले नौगढ़ थाने में दर्ज की गई थी. अब उसका शव जंगल में मिलने के बाद पोस्टमार्टम के लिए तफ्तीश में जुटी है.