The News Point (चन्दौली) : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बुधवार को को चन्दौली दौरे पर रहे. इस दौरान सैयदराजा स्थित शहीद स्मारक पहुँचकर उन्हें नमन किया और अमर शहीदों के बलिदान को याद किया. कहा की सैयदराजा में 1942 कि जंग ए आजादी में हमारे परिवार के लिए लोग शहीद हुए आज उनके स्मारक स्थल पर पहुँचकर याद किया. इसके अलावा देश प्रदेश के विकास पुरुष चन्दौली के शिल्पकार पण्डित कमलापति त्रिपाठी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किए.वहीं पत्रकारों से बातचीत में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
सीएम योगी के बयान प्रधानमंत्री मोदी देश को बुलंदियों पर ले जाना चाहते है जबकि विपक्ष अराजगता की तरफ ले लिया जाना चाहता है पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा सरकार महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था ध्वस्त है,महिला सुरक्षा के मोर्चे पर फेल है.दो दो बहनें पेड़ से लटकती मिल रही है. मासूमों संग दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही है. प्रदेश सरकार में व्यवस्थाएं पूरी तरह ध्वस्त है. इसलिए उन्हें बड़ी बड़ी बातें नहीं है बल्कि इन सब मुद्दों पर काम करने की जरूरत है.
वहीं सीएम योगी के बटेंगे तो कटेंगे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे निराशा और हताशा वाला बयान करार दिया. बेरोजगारी, महंगाई और महिला सुरक्षा समेत सभी मुद्दों पर फेल है.जो काम करना चाहिए वो भी काम नहीं कर पा रहे है और उलूल जुलूल बयान देकर इस देश प्रदेश को हिन्दू मुस्लिम में बांटने का काम कर रहे है.
सोशल मीडिया को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में नई पॉलिसी को अभिव्यक्ति की आजादी पर पहरा बताया है, कहा की यह पॉलिसी सरकार की घबराहट का नतीजा है. जो लोग सोशल मीडिया पर अपनी अभिव्यक्ति डालते थे सरकार की कमियों को सोशल मीडिया के जरिये उजागर करते थे उसको रोकने का हथकंडा है.
प्रदेश के 8 स्टेशनों के नाम बदलने पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय राय ने कहा कि नाम बदलने से कुछ नहीं होगा इसके लिए काम करना होगा.आज भी ट्रेनें आपस मे टकरा रही है. भाजपा सिर्फ दिखावे के काम करती है.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने रेल मंत्री को नसीहत देते हुए नाम बदलने की बजाय काम करिये और रील मंत्री की बजाय रेल मंत्री बनिये.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने हेमंत विश्व शर्मा के असम को मिया भूमि नही बनने देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि योगी,कंगना रनौत,हेमंत विश्व शर्मा देश को बाटने का काम कर रहे है. इस पर मोदी जी कुछ नही बोलते है. गांधी जी नेहरू जी और राहुल गांधी ने जो देश को जोड़ने का काम किए है,उसे बटने नही दिया जायेगा. कांग्रेस के रहते अन्याय अत्याचार नहीं होने दिया जाएगा.


