35.6 C
Varanasi

WATCH Video : सपा प्रवक्ता मनोज ‘काका’ का मोदी सरकार पर हमला, NEET परीक्षा और सेंगोल को लेकर दिया बड़ा बयान

Published:

The News Point (चंदौली) : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज काका शुक्रवार को चंदौली दौरे पर रहे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में NEET परीक्षा में धांधली को लेकर केंद्र सरकार को घेरा. कहा कि यह परीक्षा युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. जिस नीट परीक्षा से डॉक्टर पैदा होते हैं, उन्हें भगवान का दर्जा दिया जाता है. यह देश के 24 लाख छात्रों और उनके परिवार से जुड़े हुए का मामला है. नीट परीक्षा कराए जाने की जिम्मेदारी एनटीए की है. जिनके अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पोषित प्रदीप कुमार जोशी हैं.

देश में परीक्षा होगा परिणाम नहीं आएगा

केंद्र की मोदी सरकार में NTA द्वारा नीट व नेट के साथ सीएसआईआर समेत दर्जनों परीक्षाएं के पेपर लिक हुए हैं, जो भी मोदी सरकार परीक्षा कराएगी उसका पेपर लीक हो जाएगा और उसका परिणाम नहीं आएगा . क्या इस देश का नौजवान यही समझ ले की परीक्षा देना है, लेकिन परिणाम प्राप्त नहीं करना है? इसमें भाजपा के केंद्र और प्रदेश सरकार के सहयोगी सुभासपा के विधायक का शामिल होना एनडीए सरकार पर को कटघरे में खड़ा करता है. 

कई घोटालों का आरोपी है NDA विधायक वेदिराम-मनोज काका

मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले से लेकर कई घोटाले में विधायक शामिल है. उसको तत्काल गिरफ्तार किया जाए और उसके खिलाफ सख्त-शत कार्रवाई की जाए. इन्हीं विधायकों की मदद से भाजपा में एमलसी और राज्यसभा बनाए जाते हैं. आज शैक्षणिक संस्थाओं के साथ-साथ परीक्षा लेने वाले संस्थानों पर युवाओं और अभिभावकों का भरोसा कम हुआ है. 

देश संविधान से चलता है सेंगोल नहीं

सेंगोल संविधान विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश संविधान से चलता है, संगोल से नहीं. इस देश को आजाद करने में हजारों लाखों लोगों ने कुर्बानियां दी है तब हमे आजाद भारत का यह संविधान मिला है. संविधान के हिसाब से हमारी व्यवस्था चलेगी. कहा कि संविधान की जो प्रस्तावना है, वो पंथनिरपेक्ष की है और लोकतांत्रिक गणराज्य की है. भाजपा की अवधारणा मनुवाद की है  इसे समाप्त समाजवादी पार्टी का पीडीए अवधारणा करेगा.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page