15.1 C
Varanasi

Chandauli news : जिले में स्वच्छ भारत मिशन नहीं चढ़ रहा परवान, सीडीओ ने मीटिंग में दिखाए तेवर, एडवर्स इंट्री होगी जारी

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक मुख्य विकास अधिकारी(CDO) एस एन श्रीवास्तव के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई. इस बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत चयनित ग्रामों/ग्राम पंचायतों में हुई प्रगति की समीक्षा की गई.

बैठक के दौरान एडीओ पंचायत नियामताबाद मनोज सिंह द्वारा कार्यों में लापरवाही बरतने पर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए. साथ ही एडीओ पंचायत शहाबगंज अरविंद सिंह द्वारा योजनाओं की जानकारी सही नहीं बताने पर एडवर्स इंट्री (प्रतिकूल प्रविष्टि) जारी करने के निर्देश दिए.

समीक्षा करते हुए सीडीओ ने कहा कि मॉडल गांव की संकल्पना के तहत जो लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया है, उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिम्मेदार अधिकारी पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें. मॉडल गांव में विद्यमान शौचालय को गतिशील बनाया जाए, साथ ही साथ मॉडल गांव में किसी प्रकार की गंदगी नजर नहीं आनी चाहिए. इन गांवों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए. 

वित्तीय वर्ष 2023-24 में ग्रामों को चयनित कर ओडीएफ प्लस घोषित करने के निर्देश दिए गए थे जनपद के 279 ग्राम पंचायत के 635 राजस्व ग्रामों की सूची उपलब्ध कराते हुए कार्य योजना बनाकर ब्लॉक बार भेजा गया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में व्यक्तिगत शौचालय का लक्ष्य 18124 का प्राप्त है. गत वर्ष में कुल 1293 शौचालय अवशेष थे इस प्रकार कुल 19417 का लक्ष्य निर्धारित है इसे युद्ध स्तर पर कार्य कराकर पूर्ण कराया जाय. 

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के निर्धारित प्रक्रियाओं व स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस टू अंतर्गत उदीयमान ,उज्जवल एवं मॉडल ग्राम बनाये जाने में धानापुर, नियमताबाद व सकलडीहा की प्रगति बेहद कम रहने पर गहरी नाराजगी जताते हुए एडीओ पंचायत को कार्यों में बेहतर सुधार लाने के निर्देश दिए. वही रेट्रोफिटिंग सर्वे में भी शहाबगंज, नौगढ़ और चकिया की प्रगति खराब पाई गई सुधार लाने हेतु कड़े निर्देश दिए।.

बैठक के दौरान डीसी मनरेगा, प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी नागेन्द्र  मौर्य, समस्त खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन मनोज सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page