The News Point(चन्दौली) : मुख्यालय स्थित श्री परमहंस स्वामी पब्लिक स्कूल में बच्चों के स्किल डेवलपमेंट के मद्देनजर कार्यक्रम आयोजित किया गया. स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं कौशल विकास प्रदान करना मुख्य उद्देश्य होता है. स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक आनंद कुमार सिहं ने किया.
स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों में ना सिर्फ शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक क्षमताओं का विकास बल्कि संवाद कौशल, टीम भावना एवं मानवीय मूल्यों का परिष्करण भी होता है. स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत हॉर्स राइटिंग, टाईक्वांडो, शूटिंग, मार्सल आर्टस, आर्चरी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. क्लास केजी से कक्षा 9 तक के स्टूडेंट्स इस प्रोग्राम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है.
पहले दिन का प्रोग्राम हार्स राइडींग का रहा. जिसके तहत बच्चे बहुत उत्साहित नजर आए. इसके बाद ताइक्वांडो, मार्सल आर्ट्स अगले दिनों में कराए जाऐंगे. स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह के अलावा शोभित, सुरेश, लाल बहादुर, संतोष, आशुतोष, रामबाबू अनीता, समा, निखत, आरती शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बच्चों का खूब मनोरंजन कराया.