36.1 C
Varanasi

काम की खबर : त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय में कार्मिकों का मानदेय हुआ स्वीकृत, 31 मार्च है आखिरी तारीख..

Published:

The News Point : सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021, एवं नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में श्रमसाध्य, उत्कृष्ट एवं दक्षतापूर्ण कार्य करने वाले प्रभारी अधिकारी, निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचन से सम्बन्धित अन्य प्रकोष्ठों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के मानदेय तथा त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन माह, जनवरी, 2020 में नियुक्त मतदान व मतगणना कार्मिकों के यात्रा भत्ता के भुगतान हेतु राज्य निर्वाचन आयोग उ०प्र० लखनऊ द्वारा धनावंटन स्वीकृत किया गया है.

इससे सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारी तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) कलेक्ट्रेट चन्दौली से सम्पर्क स्थापित कर अपने मानदेय व यात्रा भत्ता भुगतान हेतु बैंक खाता संख्या, आई०एफ०ए०सी० कोड, बैंक का नाम व पता तथा उपरोक्त निर्वाचन में ड्यूटी से सम्बन्धित प्रमाण तत्काल उपलब्ध करायें. ताकि ई-पेमेन्ट के माध्यम से उनके खाते में मानदेय/यात्रा भत्ता का भुगतान चालू वित्तीय वर्ष में किया जा सके. समय से विवरण उपलब्ध नहीं कराने की दशा में अवशेष बजट 31 मार्च, 2024 को समर्पित कर दिया जायेगा, एवं बाद में उनके मानदेय/यात्रा भत्ता भुगतान के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की कार्यवाही सम्भव नहीं होगी.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page