20.1 C
Varanasi

चन्दौली पुलिस ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन, रक्तदाताओं में दिखा उत्साह..

spot_img

Published:

Chandauli news : पुलिस लाइन परिसर सभागार में रविवार को रक्तदान शिविर आयोजित हुआ. इसमें सदर सर्किल और पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मियों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया. कार्यक्रम में पहुंचे एसपी डा. अनिल कुमार ने रक्तदान करने वाले पुलिस कर्मियों का हौशला बढ़ाया और प्रशस्ति पत्र देकर उन्हे सम्मानित किया. कहा कि रक्तदान करके हम किसी जरूरतमंद को जीवन प्रदान कर सकते हैं. ऐसे में समाज के सभी लोगों के ऐसे नेक कार्य करने के लिए आगे बढ़कर सभागिता करनी चाहिए.

विदित हो कि पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने हर माह में अलग-अलग सर्किल में रक्तदान शिविर आयोजित करने का फरमान जारी किया हैं. इससे पहले पीडीडीयू नगर में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ. वहीं रविवार को सदर सर्किल के पुलिस लाइन कैंपस में रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें पुलिस लाइन, सदर, सैयदराजा, महिला थाना तथा कंदवा थाने पर तैनात पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया.रक्तदान शिविर का शुभारंभ डीएम निखिल टीकाराम फुंडे और एसपी डा. अनिल कुमार ने किया. 

एसपी चंदौली ने बताया कि रक्तदान करना बहुत ही नेक कार्य हैं. ऐसा करके हम किसी को नया जीवन प्रदान कर सकते हैं. इसी को लेकर जिले में तैनात पुलिस कर्मियों ने रक्तदान करने का फैसला किया. उनके द्वारा किया गया पहल काफी सराहनीय हैं. इस मुहिम में समाज के सभी वर्गो के लोगों को जुड़ने की जरूरत हैं.

इस दौरान पुलिस कर्मियों के अलावा चन्दौली नगर पंचायत के चेयरमैन सुनील यादव समेत अन्य लोगों ने भी हिस्सा लिया और रक्तदान कर इस पुनीत मुहिम से जुड़कर अपनी सहभागिता की. इस दौरान सीओ राजेश राय, सीओ रघुराज, निरीक्षक गगनराज सिंह, सत्यनारायण मिश्रा, रूपनारायन सिंह, अमित मिश्रा, सूरज सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page