The News Point (चंदौली) : सदर कोतवाली के मिशिरपुरा गांव में दामाद ने कुल्हाड़ी से वार कर सास-ससुर को अधमरा कर दिया. दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. घटना के बाद हमलावर दामाद फरार हो गया.
बताते है कि की सुभाष गोड़ (52 वर्ष) के बेटी की शादी सैदपुर हुई है. उनका दामाद मिशिरपुरा अपनी ससुराल आया हुआ था. गुरुवार को किसी बात को लेकर सास सितारा देवी से उसकी कहासुनी हो गई. इस पर उसने अपनी सास को थप्पड़ जड़ दिया. कुछ देर सुभाष घर आए तो उनकी पत्नी ने सारी बात बताई. इस पर सुभाष ने दामाद को जमकर लताड़ा. यह बात दामाद इतनी नागवार लगी कि रात में उसने कुल्हाड़ी से सास पर प्रहार कर दिया. पत्नी का बचाव करने सुभाष पहुंचे तो उन पर हमला कर दिया.
घटना को अंजाम देने के बाद दामाद गाली देते हुए भाग गया.लोग उसे भागते देखे तो सुभाष के घर पहुंचे. वहां देखा तो पति-पत्नी खून से लथपथ मरणासन्न स्थिति में पड़े थे. घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. इस संबंध में सदर कोतवाल ने कहा कि घटना संज्ञान में है. लेकिन अभी तक इस बाबत कोई तहरीर नहीं मिली है.