20.1 C
Varanasi

Chandauli news : लापरवाही के आरोप में चन्दौली एक्सईएन सुनील कुमार सस्पेंड, एमडी शम्भू कुमार ने की कार्रवाई..

spot_img

Published:

Chandauli news : पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी शंभू कुमार ने बकाया बिजली बिल की वसूली में लापरवाही पर एक्सईएन विद्युत वितरण खंड चंदौली सुनील कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. कई बार निर्देश के बावजूद बिजली बिल वसूली में सुधार न होने पर उन्होंने यह कार्रवाई की. एक्सईएन पर कार्रवाई से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया.

विभाग की ओर से पिछले दिनों बकाया बिजली बिल की वसूली व ओटीएस की समीक्षा की गई थी. उस दौरान विद्युत वितरण खंड चंदौली की स्थिति बहुत खराब पायी गई थी. इस पर उच्चाधिकारियों ने एक्सईएन को तेजी से वसूली करते हुए सुधार के निर्देश दिए गए थे. वहीं मासिक समीक्षा बैठकों में भी एक्सईएन को निर्देशित किया गया था, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ. 

उच्चाधिकारियों की मानना है कि निर्देश के बावजूद एक्सईएन की ओर से इस दिशा में सार्थक पहल नहीं की गई. इसकी वजह से राजस्व वसूली में सुधार नहीं हुआ. इस पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. वहीं निलंबन अवधि में एक्सईएन को डिस्काम कार्यालय वाराणसी से संबद्ध कर दिया गया है.ऐसे में आशंका है कि अब इस कार्रवाई का असर आम जनमानस पर भी पड़ेगा.

विदित हो कि इससे पूर्व एक्सईएन विद्युत प्रमोद कुमार गुप्ता को एमडी भी विद्युत ने निलंबित कर दिया था. उस दौरान भी औचक निरीक्षण में चंदौली पहुंचे एमडी ने कार्यालय में कई खामियां पकड़ीं,एक्सईएन कार्यालय से गायब थे.इसके अलावा  राजस्व वसूली में संतोषजनक नहीं था. लिहाजा एमडी ने एक्सईएन प्रमोद कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page