15.1 C
Varanasi

Chandauli news : नवागत पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्घे ने लिया चार्ज,बताई अपनी प्राथमिकता

spot_img

Published:

The News point (चंदौली) : जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्घे ने बुधवार की शाम चंदौली स्थित पुलिस अधीक्षक के कैंप कार्यालय पर पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया. इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथिमकता बताते हुए कहा कि चंदौली जिले को अपराध मुक्त करना और जनसमस्याओं का तत्काल निस्तारण करना उनकी प्राथमिकता में होगा.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार में चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार को प्रतापगढ़ भेजने के बाद आगरा रेलवे में एसपी के पद पर तैनात आदित्य लांग्घे को चंदौली जिले के नए कप्तान के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है.

चंदौली जिले में नवागत पुलिस अधीक्षक अमित लांग्घे 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। मूल रूप से जम्मू कश्मीर के रहने वाले अमित लांग्घे की पढ़ाई इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में हुई है. उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री ली है. इसके बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी करके भारतीय पुलिस सेवा में आ गए.

जम्मू कश्मीर के रहने वाले अमित लांग्घे का जन्म 3 दिसंबर 1990 को हुआ है। इनके पिता का नाम ओम प्रकाश लांग्घे है. अमित लांग्घे पूर्व में वाराणसी जिले के वरुणा जोन के डीसीपी के रूप में भी काम कर चुके हैं. वह 15 दिसंबर 2021 को वाराणसी कमिश्नरेट में डीसीपी वरुणा जोन के पद पर तैनात किए गए थे. इसी दौरान इनका प्रमोशन भी हुआ था.

इसके बाद उनका तबादला पुलिस अधीक्षक अमरोहा के रूप में हो गया था. पुलिस अधीक्षक अमरोहा के बाद उनका तबादला जुलाई 2023 में पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा के रूप में हुआ और वहां पर अपनी सेवा देने के बाद अब चंदौली जनपद के पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page