The news point (चंदौली) : समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज चंदौली के पालीटेक्निक मैदान चंदौली संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी बीरेंद्र सिंह के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यह अहसास हो गया है कि भाजपा केंद्र में सत्ता बरकरार नहीं रख पाएगी जिस वजह से उनका आत्मविश्वास लड़खड़ा रहा है और भाषणों में अब उनकी जुबान भी लड़खड़ाने लगी है।उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती की अग्निवीर योजना को खत्म करने का वादा किया और कहा कि युवाओं को सेना में पक्की नौकरी देने के साथ ही सेना में भर्ती की संख्या भी दुगुनी की जायेगी। उन्होंने कहा कि देश में संविधान बदलने वाले और संविधान बचाने वाले के लिए ‘चार जून का दिन एक ऐतिहासिक दिन होगा।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि भाजपा 400 पार यानि शेष बची 143 सीटों पर सिमट जाएगी और देश की 140 करोड़ जनता पीडीए गठबंधन भारी बहुमत से केंद्र में लाने जा रही है।उन्होंने कहा कि पीडीए गठबंधन की यूपी के पश्चिमी से शुरू हुई जीत की लहर सातवें चरण में अब पूर्वांचल में पहुंच गई है। 400 पार का नारा देने वालों की हार होने जा रही है।” उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रति लोगों का गुस्सा चरम पर है। सपा प्रमुख ने कहा कि वह गुस्से का सामना नहीं कर सकती। उन्होंने कहा, ‘देश की 140 करोड़ जनता भाजपा को 140 सीट के लिए भी तरसाएगी।’उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में किसान,बेरोजगार युवा,व्यापारी के साथ ही आम जन भी बढ़ती महंगाई से बेहाल है।किसानों व बेरोजगार युवाओं को झूठे वादे सिर्फ छला गया।
उन्होंने पुलिस कर्मियों पर चुटकी लेते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में इनकी भी आय दुगुनी हो गई है।उन्होंने आगाह किया कि अगर इनकी केंद्र में इनकी सरकार आई तो अग्निवीरों की तरह पुलिस की नौकरी भी 3 साल की हो जाएगी।बनारस का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री पर कहा कि काशी क्योटो नहीं बना और न ही गंगा साफ हुई।उन्होंने कहा कि मेरी सरकार बनने पर गरीब महिलाओं को प्रति वर्ष एक लाख रुपये दिया जायेगा और शिक्षामित्रों व आशा का मानदेय बढ़ाया जाएगा।इसके साथ ही गरीबों को शुध्द आटा व फ्री डाटा देने के साथ ही निःशुल्क उच्च शिक्षा दी जायेगी।
सपा प्रमुख से पूर्व चुनावी सभा को सपा के सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव, विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा, पूर्व विधायक सैयदराजा मनोज सिंह डब्लू,पूर्व विधायक पूनम सोनकर, पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार, राजेश पति त्रिपाठी,सपा के पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल,सपा के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, पूर्व विधान परिषद सदस्य राजदेव सिंह, पूर्व सांसद कैलाश नाथ यादव के साथ ही गठबंधन दल के नेताओं को संबोधित किया.