36.1 C
Varanasi

Chandauli news : कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी समारोह का हुआ आयोजन, एमएलसी रामचंद्र ने युवाओं से राजनीतिक भागदारी निभाने का किया आह्वान

Published:

Chandauli news : नाई उत्थान सेवा समिति व प्रगतिशील नाई विकास समिति के आह्वान पर ऑल इंडिया पसमांदा कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन ओर से शनिवार को मुख्यालय स्थित ज्योति लाल में जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी समारोह का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ विधानसभा परिषद सदस्य व भाजपा प्रदेश महासचिव भाजपा रामचंद्र सिंह प्रधान ने दीप प्रज्वलित करने के बाद उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया. अंत में समाज के लोगों ने जननायक कर्पूरी ठाकुर का चित्र विधान परिषद सदस्य को प्रदान कर सम्मानित किया. साथ ही संस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से उनके जीवन पर भी प्रकाश डाला गया. कहा राजनीति में आगे लोग टिकट लेकर घूमेंगे.

इस दौरान एमएलसी रामचंद्र सिंह ने कहा कि नाई समाज ही नहीं हर समाज के जननायक कर्पूरी ठाकुर आज हमारे बीच में नहीं है,लेकिन स्मृतियां जरूर हमारे बीच में है. जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह तभी सफल होगा. जब हम सभी लोग एकजुट होकर समाज के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग करेंगे. आज कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी समारोह पर हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि समाज का कोई भी गरीब वर्ग का होगा. 

उन्होंने समाज के युवाओं से आगे आने का आह्वान करते हुए कहा जब आप समाज के लोगों के हक और अधिकार के लिए आगे आएंगे. उसे आगे बढ़ने का काम करेंगे. लोग आपके पीछे टिकट लेकर घूमेंगे. भाजपा सरकार ने हमेशा समाज के लोगों को आगे बढ़ने का काम किया है. इसी का परिणाम रहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को दिया गया है.यह हम सभी के लिए गौरव की बात है.

राकेश शर्मा ने कहा कि हम सभी को अपने महापुरुषों को कभी भूलना नहीं चाहिए. महापुरुषों ने जो हमें रास्ते दिखाएं हैं. उस पर चलकर समाज को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को संघर्ष करने के लिए तैयार रहना होगा. इस दौरान मोहन शर्मा, प्रेमनाथ शर्मा, मदन शर्मा, सूरज शर्मा, घनश्याम शर्मा, दरोगा शर्मा छबीनाथ शर्मा रामकेश शर्मा मुनक्का मास्टर आदि उपस्थित रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page