28.1 C
Varanasi

Chandauli news : पूर्वांचल का हिल स्टेशन नौगढ़ बना पिकनिक स्पॉट, जल्द ले सकेंगे एडवेंचर खेलों का मजा…

spot_img

Published:

नौगढ़ का पिकनिक स्पॉट बन रहा औरवातांड व छानपातर

Chandauli news : जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने नौगढ़ की वादियों में बन रहे पिकनिक स्पॉट का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान औरवा टाड़ और छानपातर दरी का निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को 10 फरवरी डेटलाइन तक काम पूरा किए जाने का निर्देश दिया. साथ ही सुरक्षा के लिहाज से जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हिदायत दी.

विदित हो कि चन्दौली का नौगढ़ क्षेत्र टूरीज्म के लिहाज से काफी सम्पन्न है. जिसे बढ़ावा देने के उद्देश्य के जलप्रपात को पिकनिक स्पॉट के तौर पर विकसित किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने औरवा टाड एवं छानपातर दरी का निरीक्षण कर टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर आवश्य निर्देश दिए. उन्होंने एडवेंचर गेम्स, खेलकूद, कैंटीन सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया. सुरक्षा की दृष्टि से जालियों की व्यवस्था पर्याप्त करने के निर्देश दिए. एडवेंचर, टॉयलेट, कैंटीन सहित अन्य चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया.

इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि टाइमलाइन के अनुसार कार्य को पूर्ण किया जाय. अभी तक जो कार्य हुए हैं, संतोषजनक नहीं है. कार्य की प्रगति कम रहने पर कार्यदायी संस्था को नोटिस देने के निर्देश डीएफओ को दिए. जिलाधिकारी ने कार्य दायी संस्था को सख्त निर्देश देते हुए 10 फरवरी 2024 अंतिम डेट निर्धारित करते हुए निर्माण कार्यों को पूरा मानक रहित तैयार करने के निर्देश दिए.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page