17.1 C
Varanasi

चंदौली : समाजवादी पार्टी ने आयोजित की PDA जन पंचायत,बाबा साहेब के विचारों को जन जन तक पहुँचाने का लिया संकल्प

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) :  समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर ग्रामसभा मलोखर में पीडीए जनपंचायत का आयोजन किया गया. जिसमे संविधान बचाने और बाबा साहब के विचारों को जन जन तक पहुँचाने को लेकर चर्चा किया गया.

इस दौरान सपा नेता चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि अगर संविधान और लोकतंत्र को बचाना है तो पीडीए को मजबूत बनाना है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए समाजवादियों और अम्बेडकरवादियों का आह्वान करके बाबा साहब के संविधान, लोकतंत्र बचाने का काम किया है. जातीय जनगणना के अनुसार सभी जातियों के लोगों को उनका हक और अधिकार दिलाने के लिए जातीय जनगणना की मांग है.

विधानसभा अध्यक्ष तस्लीम अंसारी ने कहा कि देश ने जान लिया है कि भाजपाइयों के मन में बाबासाहेब को लेकर कितनी कटुता भरी है. भाजपाई बाबा साहेब के बनाये संविधान को अपना सबसे बड़ा विरोधी मानते हैं, क्योंकि उनको लगता है कि वो जिस प्रकार ग़रीब, वंचित, दमित का शोषण करके, उनके ऊपर अपना प्रभुत्व कायम करना चाहते हैं. उनकी इस बदमंशा के आगे संविधान ढाल बनकर खड़ा है, भाजपा जातिवादी है. इस दौरान आदिल प्रधान, सैफ सिद्दकी, शोले प्रधान, श्यामसुन्दर, मुर्सलिन, शाहबाज, करन दादा, सूरज, इम्तियाज, याकूब शाह, राही मस्तान मौजूद रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page