19.1 C
Varanasi

chandauli news : अलीनगर में एक्सीडेंट के बाद इंडियन ऑयल डिपो पर हंगामा…

spot_img

Published:

Chandauli news : अलीनगर थाना क्षेत्र के इंडियन ऑयल डिपो के समीप जीटी रोड पर मंगलवार की अल सुबह कार व ऑटो की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।घायलावस्था में स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं इससे आक्रोशित लोगों ने डिपो के गेट पर पहुंच कर जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कराया।

अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 बिछड़ी निवासी नरेश सोनकर 35 वर्ष अपनी पत्नी दुलारी देवी32 वर्ष के साथ पडाव स्थित एक मठ पर आटो से गया था। वापस लौटते समय जैसे ही इंडियन ऑयल डिपो अलीनगर के पास पहुंचा कि डिपो के ही सुरक्षा अधिकारी कुणाल व एसएनडी इंचार्ज शोएब अहमद के साथ पहुंचकर तेज रफ्तार में कार मोडा जिससे कर ऑटो से टकरा गयी।ऑटो में सवार दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए ।घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया ।वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने कार्यवाही की मांग को लेकर पूर्व सभासद राजाराम सोनकर के नेतृत्व में इंडियन आयल गेट पर पहुंचकर जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बूझाकर शांत कराया।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page