26.1 C
Varanasi

चंदौली – छठ की खुशियां मातम में बदली, गंगा में डूबने से दो किशोरों की मौत

Published:

The News Point (चंदौली) – बलुआ थाना क्षेत्र के विजई के पुरा गांव में रविवार की शाम छठ बेदी पूजन के दौरान गंगा में नहाते समय डूबे दो किशोरों की बीएचयू में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. छठ की खुशियां मातम में बदल गईं. एक साथ दो किशोरों की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों का रो-रोकर उनका बुरा हाल रहा. इस बाबत सीओ सकलडीहा स्नेहा तिवारी ने मौत की पुष्टि की है.

रविवार की शाम गंगा में नहाते वक्त पांच किशोर डूब गए थे. ग्रामीणों ने गोताखोरों की मदद से सभी को बाहर निकाला. इनमें हरथन जुड़ा गांव निवासी सोहन प्रजापति के पुत्र अमित प्रजापति (14 वर्ष) और दिनेश यादव के सत्यम यादव (11 वर्ष) की हालत गंभीर होने पर उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. जहां दोनों किशोरों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

घटना के बाद कोहराम मच गया. अमित अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. उसकी मौत से घर का चिराग बुझ गया. पुत्रों की दीर्घायु और मंगलकामना के लिए किए जाने वाले छठ पर्व के दौरान दर्दनाक हादसे से गांव में शोक है. इकलौते बेटे की मौत से माता-पिता के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. हृदयविदारक घटना से ग्रामीण आहत हैं.

इस बाबत सीओ सकलडीहा स्नेहा तिवारी ने बताया कि छठ पूजा की बेदी बनाने गए दो किशोर गंगा में डूब गए. सभी को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. दोनों की वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई. अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page