20.1 C
Varanasi

Chandauli news. : मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को चलेगा विशेष अभियान, देखें अभियान की तारीख..

spot_img

Published:

Chandauli news : उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम अभय कुमार पांडेय ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसमें अर्हता तिथि एक जनवरी 2024 के आधार पर होने वाले निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य के संबंध में चर्चा की गई. साथ ही उपस्थित सभी जनप्रनिधियों को अवगत कराया गया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न तिथियों को बूथों पर विशेष अभियान चलाया जाएगा.

उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 27 अक्तूबर को एकीकृत आलेख्य निर्वाचक नामावली प्रकाशित की जाएगी. वहीं 9 दिसंबर तक जनसामान्य से दावे, आपत्तियां प्राप्त की जायेगी. इस दौरान 4 व 5 और 25 एवं 26 नवंबर, 2 व 3 दिसंबर को विशेष अभियान की तिथि निर्धारित की गई है.

आयोग के निर्देशानुसार इन तिथियों पर बूथों पर बीएलओ मौजूद रहेंगे. उन्होंने अपील किया कि निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं त्रुटिहीन बनाने में सहयोग प्रदान करें. साथ ही निर्वाचक नामावली में पंजीकृत मतदाताओं के संबंध में जिले का जेंडर रेसियो बढ़ाने व 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं का पंजीकरण बढ़ाने पर बल दिया. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को बीएलओ व मतदेय स्थलों की सूची उपलब्ध कराते हुए बीएलओ के सहयोग के लिए बीएलए नियुक्त करने का अनुरोध किया.  उनकी सूची उपलब्ध कराने को कहा.

सभी राजनैतिक दलों को डिस्ट्रिक्ट काल सेन्टर 1950 के संबंध में अवगत कराया. साथ ही सभी विधानसभाओं के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया. कहा कि यदि कोई शिकायत हो तो उनके नम्बरों पर अवगत करा सकते हैं.लिखित रूप से भी शिकायत दर्ज कराया जा सकता है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page