32.1 C
Varanasi

चन्दौली : ज्युत्पुत्रिका की पूजा कर रही मां के सामने डूब गया इकलौता बेटा, मां हुई अचेत

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : चकिया कोतवाली के मूसाखांड़ बांध पर बुधवार की शाम जीवितपुत्रिका के पूजन के दौरान सावन कुमार (13 वर्ष) की बांध में डूबने से मौत हो गई. इकलौते पुत्र की मौत से मां को गहरा सदमा लगा. वह रोत-रोते अचेत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.वहीं पुलिस ने शव को लेकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्रवाई में भी जुट गई.

बताते है कि मूसाखाड़ गांव निवासी अमिताभ का पुत्र सावन कुमार अपनी मां और अन्य महिलाओं के साथ जीवित्पुत्रिका व्रत की पूजा के लिए बांध पर गया था. महिलाएं पूजन-अर्चन में व्यस्त थीं. उसी दौरान सावन नहाने के लिए बांध में कूदकर नहाने लगा. अचानक वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. वहां मौजूद लोग जब तक कुछ कर पाते तब तक वह गहरे पानी में डूब गया. 

लोगों ने बांध में कूदकर उसे बाहर निकाला और चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया. किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. पुत्र की दीर्घायु और मंगलकामना के लिए उसकी मां ने व्रत रखा था, उसी दौरान उसकी मौत ने मां को गहरा आघात लगा. वह रोत-रोते अचेत हो जा रही थी. थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की गई.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page