41.3 C
Varanasi

chandauli news : नदी में पानी पीना कुत्ते को पड़ा महंगा, बन गया मगरमच्छ का निवाला, मुंह में लेकर घूमने का वीडियो वायरल…

Published:

Chandauli – चकिया तहसील का सिकंदरपुर गांव मगरमच्छ के आतंक को लेकर एक बार फिर चर्चा में है. जहां नदी में पानी भले ही कम हो. लेकिन मगरमच्छ अक्सर विचरण करते दिख जाते है. मगरमच्छ के हमले में कई ग्रामीण अपनी जान भी गवा चुके है. कुछ ऐसी ही तश्वीर बीते दिन देखने को मिला.

सिकंदरपुर गांव में पूरब महाल कबरिस्तान के नीचे नदी में जाके प्यास बुझाना एक कुत्ते को महंगा पड़ गया. वहां पहले से ही ताक लगाये मगरमछ ने झपटते हुए कुत्ते को मुंह में दबाया और पानी में चलता बना. कुछ देर बाद कुत्ते की मृत्यु हो जाने के बाद पानी मे लेके घूमता हुआ दिखा. जिसे देखने के लिए आस पास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई.

लेकिन उसके नजदीक जाने की हिम्मत कोई नही दिखा सका. लेकिन दूर खड़े एक ग्रामीण ने इसका वीडियो जरूर बना लिया. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ग्रामीणों की माने तो यहां के लोग दहशत के साए में जी रहे है. लोग नदी किनारे जाने में सहम जाते है. इस बात शिकायत कई बार वन विभाग से की गई. लेकिन आज़तक उसका कोई निराकरण नहीं हो सका

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page