15.1 C
Varanasi

Chandauli news : भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में किया ध्वजारोहण

spot_img

Published:

Chandauli news : आज पूरे देश में आजादी के 75वें अमृत काल खण्ड में बड़े ही हर्ष एवं उल्लास से 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. क्षेत्र के अपने यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल चकरिया में विद्यालय प्रबंधक व भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने ध्वजारोहण करके देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की.

 इस दौरान भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि देश को आजाद कराने में मां भारती के कई वीर सपूतों ने अपना बलिदान दिया. आज  उन वीर सपूतों को हम सब श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं,आज देश अमृतकाल का 75वां  गणतंत्र दिवस मना रहा है. मोदी सरकार देश के प्रत्येक  स्वतंत्रता सेनानियों के याद में कई आयोजन कर रही है व उन महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करके नमन कर रही है. भारतवर्ष में हमें आजादी हमारे महापुरूषों ने अंग्रेजी हुकूमत के तमाम यातनाओं को झेल कर पाई है. इसे याद रखना हम सब का नैतिक जिम्मेदारी है. देश आजाद होने के बाद 26 जनवरी 1950 में देश में संविधान लागू हुआ उस दिन से भारत गणतंत्र रूप से आजाद हुआ.

इस मौके पर संजीत सिंह, कांता सिंह, विनय चौबे, प्रिंसिपल विभा सिंह,रौनक खान, अंकिता तिवारी, पुजा श्रीवास्तव, रिंकी गुप्ता, श्वेता तिवारी, प्रियांशु वेक, गगनदीप सिंह, राकेश पाण्डेय सुदीक्षा दूबे, आदिति सिंह, सूरज पाण्डेय, अमित चौरसिया, विपुल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page