32 C
Varanasi

Chandauli news : गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, बिहार में मचे सियासी घमासान पर दी प्रतिक्रिया…

Published:

Chandauli news : जिला मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज ग्राउंड में शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग के द्वारा भव्य परेड और ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें बतौर अतिथि केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री ने परेड की सलामी लेने के साथ ही लोगों को संबोधित किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि देश तेजी से विकास की ओर अग्रसर हैं. इसी गति से भारत का विकास होने पर हम 2027 में विश्व की तीसरी सबसे बड़ी महाशक्ति के रूप में स्थापित होंगे. कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्र के विकास के प्रति कृत संकल्पित हैं. ऐसे में भारत को महाशक्ति बनने से कोई ताकत रोक नहीं सकती हैं. कहा कि देश को आजाद कराने में उन बलिदानियों का सबसे बड़ा योगदान हैं. जिन्होंने अपने जान की परवाह किए बिना आजादी की लड़ाई लड़ी। उनके बलिदान के बदौलत ही हमारा देश आजाद हुआ.

बिहार में मचे सियासी घमासान पर केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार में आगे जो भी होगा अच्छा होगा, उसका स्वागत है. देश और बिहार के विकास के लिए बेहतर होगा. समृद्ध बिहार वैश्विक बिहार के लिए हम लोग सबको शुभकामनायें देते है. वहीं ज्ञानवपी मामले में ASI रिपोर्ट पर मामला कोर्ट में विचाराधीन है, कोर्ट इस मामले पर जनभावनाओं को देखते हुए निर्णय करेगा.

इस दौरान डीएम निखिल टीकाराम फुंडे, एसपी डा. अनिल कुमार, एएसपी विनय कुमार सिंह, सीओ राजेश राय, अनिरूद्ध सिंह, रघुराज, सीडीओ एसएन श्रीवास्तव, सीएमओ डा. वाईके राय, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, राणा प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख संजय सिंह बबलू, अवधेश सिंह, अजय सिंह, महेंद्र सिंह, राजीव सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page