17.1 C
Varanasi

बीजेपी का मिशन 2024 : बूथ मजबूती को लेकर आयोजित हुई कार्यशाला, दिए गए टिप्स

spot_img

Published:

Chandauli news : भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से शनिवार को जिला कार्यालय में जिला प्रशिक्षण वर्ग और जिला कर समिति आयोजित की गई. इसमें तीन सत्र चलाया गया. प्रथम सत्र व उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने किया. उन्होंने मंडल सशक्तिकरण केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के विषय में और बूथ लेवल पर कैसे युवाओं को काम करना है.

द्वितीय सत्र में के मुख्य अतिथि प्रदेश के महामंत्री देवेंद्र भाई पटेल रहे. कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जो देशहित को सर्वोपरि मानती है. भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, और इस पार्टी में न सिर्फ पदाधिकारी बल्कि प्रत्येक कार्यकर्ताओं को क्षेत्र और जनता के बीच में बेहतर कार्य करने का प्रशिक्षण दिया जाता है.

इसी संदर्भ में आखिरी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजन किया गया. जिलाध्यक्ष आशीष रघुवंशी ने कहा कि मंडल सशक्तिकरण अभियान में 25 से 26 तारीख तक वोटर चेतना अभियान के अंतर्गत सभी स्कूल कॉलेज के सामने युवा मोर्चा को कैंप लगाना है. उसके बाद 27 से लेकर 30 तारीख तक के बीच में जनपद के सभी मंडलों में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रवास कर वहां के मंडल की समितियां में आगामी कार्यक्रमों सफलता के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके बाद मंडल की में बाइक रैली व नमो योद्धा की टीम तैयार करना है साथ ही बूथ स्तर से लेकर सेक्टर की टीम तैयार करना ही मुख्य उद्देश्य है.

उन्होंने कहा कि संगठन का कार्य सेक्टर स्तर पर कैसे मजबूत हो और प्रत्येक बूथ परिवारों की एक टीम गठित कर बूथ को मजबूत करें. कहा कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जिम्मेदारी लोकसभा चुनाव की है. इसलिए युवाओं को ज्यादा से ज्यादा कार्य संपादित करने के लिए मंडल सशक्तिकरण का अभियान चलाया जाएगा है. इस दौरान सभी जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page