24.1 C
Varanasi

Chandauli News : सीएमओ ने 15 चिकित्सकों को जारी किया चेतावनी नोटिस, नहीं सुधरे होगी कड़ी कार्रवाई

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : जिले में तैनात चिकित्सकों की ओर से चिकित्सा कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के मामला में सीएमओ डा. वाईके राय ने 15 चिकित्सकों चेतावनी जारी किया है. चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में कार्य में लापरवाही बढ़ती गई तो इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बता दें कि जनपद के Ayushman Arogya Mandir के प्रभारी गांव में ही लोगों की स्वास्थ्य सेवा बेहतर बनाने के उद्देश्य से चिकित्सकों की तैनाती की गई है. जहां गांव में टेली मेडिसिन के माध्यम से रोगियों को समुचित सुविधा दिए जाने के दौरान कई डॉक्टरों द्वारा कॉल नहीं उठाने व टेली मेडिसिन के द्वारा सुविधा नहीं दिए जाने को लेकर शिकायत के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वाईके राय ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की. साथ ही इसे गंभीरता से लेते हुए 15 चिकित्सकों के खिलाफ चेतावनी पत्र जारी किया है. कहा कि भविष्य में सुधार नहीं हुआ तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

CMO Chandauli ने बताया कि जनपद के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में आने वाले मरीजों को टेली मेडिसिन के माध्यम से उनकी चिकित्सा करनी है. जिसमें 15 चिकित्सकों द्वारा सार्थक सहयोग नहीं किया जा रहा था. शिकायत के बाद उनकी सूची बनाकर उन्हें चेतावनी पत्र जारी किया गया है. अगर भविष्य में कार्य में सुधार नहीं हुआ तो वेतन रोकने सहित अन्य कार्रवाई की जाएगी.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page