18.1 C
Varanasi

Chandauli news: : सकलडीहा लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, 2 बाल अपचारी समेत 4 गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

spot_img

Published:

The News Point (चन्दौली): सकलडीहा में बैंक मित्र से 4 लाख की लूट कांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया. सकलडीहा व क्राइम ब्रांच की टीम ने घटना में शामिल 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.जबकि मास्टरमाइंड पुलिस की पहुँच से दूर है. इनके पास से लूट की 1 लाख 91 हजार नगदी बरामद किया जबकि 45 हजार खाते में होल्ड किया गया है.पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई में जुटी है.

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि 21 सितम्बर की शाम चार बजे सकलडीहा कोतवाली के नागनपुर के समीप लूट की घटना की जानकारी मिली. स्थलीय जांच के बाद घटना खुलासा के लिए स्थानीय पुलिस के सहयोग में क्राइम व सर्विलांस की टीम को लगाया गया था. जब टीम ने जांच पड़ताल शुरू किया तो घटना में तीन नही बल्कि पांच लोंगो का नाम प्रकाश में आया. इसमें तीन  घटना को अंजाम दिया. जबकि 2 युवकों ने रेकी की. पुलिस ने घटना में शामिल 4 अपराधियों को फुल्ली गांव के प्राथमिक विद्यालय फुल्ली के पास से गिरफ्तार किया है.

खास बात यह है कि गिरफ्तार अभियुक्तों का कोई अपराधिक रिकार्ड अब तक पुलिस को हाथ नही लगा है. सुहेल खां पुत्र साहब, अमित यादव पुत्र रामअवध समेत दो नाबालिक ने अंजाम दिया. पुलिस पूछताछ में बताया कि एक सप्ताह पूर्व लूट की योजना बनाई थी. 21 सितम्बर को घटना को अंजाम देने के लिए सुबह से ही पांचों सदस्य अपने कार्य में लग गए थे. बैक मित्र जब नोनार से पैसा लेकर निकला था इसकी जानकारी सुहेल ने अपने टीम को दी. इसके बाद दीपक यादव व दो नाबालिक मोटरसाइकिल से इसका पीछा किया. नागनपुर के पास घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page