The News point (चन्दौली) : योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर पूरे प्रदेश में विभिन्न आयोजन किए जा रहे है, इसी क्रम चंदौली में भी तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें जनपद के प्रभारी मंत्री संजीव गोंड ने शिरकत की कार्यक्रम में सरकार की 8 साल की उपलब्धियां बताई गई. साथ ही दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का भी वितरण किया गया. साथ ही सरकार की योजनाओं पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भी किया गया कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार की योजनाओं को स्टाल के माध्यम से प्रदर्शनी लगाकर प्रचार प्रसार किया गया.
प्रभारी मंत्री मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि बेमिसाल 8 साल में प्रदेश में माफियाओं का सफाया कर दिया गया है. योगी सरकार ने अन्नदाता, किसान महिला सशक्तिकरण, विकास, रोजगार, पेंशन, राशन आदि क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए है. प्रदेश के लाभार्थियों को केंद्र सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिला है. प्रयागराज में 144 साल बाद आए महाकुंभ का दिव्य, भव्य, अलौकिक आयोजन किया गया. कई औद्योगिक कंपनियों ने प्रदेश में बड़े स्तर पर निवेश किया गया है. उन्होंने कहा कि औरंगजेब मामले में बोले कि अत्याचार करने वाले औरंगजेब के निशान को भी भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं. मुल्ला-मौलवियों को साथ लेकर चलने वाले अखिलेश यादव ने सनातन धर्म को कभी नहीं माना है.