The news point : होली की खुशिया मातम में बदल गई.जहां घर के लिए बाहर जश्न मना रहे लोगों पर तेज रफ्तार कार ने 5 लोगों को रौंद दिया. जिसमें एक बच्चे समेत 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि 3 अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. कार सवार की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. घटना से आक्रोशित लोगों ने रामनगर-पड़ाव मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. फिलहाल पुलिस मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.
बताते हैं है कि करीब 11 बजे एक जाइलो वाहन तीन लोगो को लेकर साहूपुरी इलाके से पड़ाव की तरफ आ रही थी. जैसे ही जाइलो गाड़ी मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चौरहट गांव के पास पहुंची कि अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गुमटी नुमा दुकान में टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़ी सफारी गाडी से टकराकर पलट गयी. इस दौरान वहां जश्न मना रहे लोगों पर जाइलो गाड़ी चढ़ा दी. जिसमें 12 वर्षीय गोलू और उसके पिता 40 वर्षीय भरत पड़ोसी 22 वर्षीय रंजीत पटेल और 50 वर्षीय बृजमोहन गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके अलावा चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
अचानक हुई इस घटना से हड़कंप मच गया. आनन फानन में घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से रामनगर स्थित सरकारी अस्पताल ले गए. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गोलू और बृजमोहन को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि भरत और रंजीत पटेल को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं वाहन चालक की हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया.
घटना के बाद मौके पर भरी भीड़ इकट्ठा हो गयी. आक्रोशित लोगों ने घटना की जानकारी होते ही मुगलसराय कोतवाली पुलिस, थाना अलीनगर की पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंच गयी और स्थिति को संभालने में जुट गयी. इस दौरान मौके पर पीडीडीयू नगर के एसडीएम विराग पांडेय और सीओ अनिरुध्द सिंह भी पहुंच गए. मौके पर इकट्ठा लोगो को एसडीएम ने घटना में मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा और मामले में उचित कार्यवाई का भरोसा देकर आक्रोशित लोगो को शांत कराया. मौके पर पुलिस ने क्रेन मंगाकर पलटी जाइलो को हटवाया और कब्जे में लेकर मुगलसराय कोतवाली ले आई.
घटना की सूचना पर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह भी अतिरिक्त पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुंचे. एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है. मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं घटना में 2 स्थानीय समेत जाइलो सवार एक व्यक्ति घायल है. जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए भर्ती कराया है. अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.