चंदौली। श्री राम जानकी शिव मठ मंदिर की ओर से मंगलवार को दशहरा पर भंडारे का आयोजन किया गया। जहां पर स्काउट गाइड की छात्र-छात्राओं ने भंडारे में सफल सहयोग किया और लोगों में प्रसाद वितरण किया।
बताते हैं कि प्रत्येक वर्ष की भांती विजयदशमी पर्व पर श्री राम जानकी शिव मठ मंदिर की ओर से भंडारे का आयोजन किया जाता है। यहां पर नगरी में ग्रामीण क्षेत्र से आए लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं।सुबह से ही प्रसाद ग्रहण कार्यक्रम कमेटी की ओर से किया गया। इसमें पूर्ण रूप से स्काउट गाइड के बच्चों ने सहयोग किया। स्काउट गाइड के कमांडर सैयद अली अंसारी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति यहां भंडारे में बच्चों द्वारा सहयोग किया जाता है और दुराज से आने वाले लोगों को प्रसाद दिया जाता है। यहां गंगा जमुनी की तहजीब भी देखने को मिलती है। स्काउट गाइड का धर्म ही सेवा भाव लोगों की करना है। साथी बच्चों को किस प्रकार से लोगों की सेवा और सहयोग करना चाहिए। इसके बारे में समय-समय पर स्काउट गाइड के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाता है ताकि समय आने पर बच्चे समाज के लोगों का सहयोग कर सके।