The News Point (चंदौली) : जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के भदाहूं चौकी में पुलिस के इस अमानवीय कृत्य का कारनामा सामने आया है. यहां पुलिस वालों द्वारा एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गयी. पीड़ित के जिस्म पर दिख रहे घाव पुलिस के जुर्म की दास्तान खुद ब खुद बता रहे है. घटना से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद एसपी चंदौली ने मामले का संज्ञान लेते हुए सीओ सकलडीहा को जांच सौंप दी. साथ ही आरोपी चौकी प्रभारी अजय यादव को सस्पेंड कर दिया है.
इस सम्बन्ध में पीड़ित बालमोहन चौहान का आरोप है कि भदाहूं चौकी प्रभारी अजय यादव सिविल ड्रेस में मेरे घर रात्रि 11 बजे आये और दरवाजा खुलवाते ही गालियां देते हुए भदाहूं चौकी पर ले गए. जहाँ उपस्थित अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर मुझे जमकर मारा-पीटा गया, जिससे गंभीर चोटें आयीं हैं. पीड़ित बालमोहन कि पत्नी ने बताया कि घर पर मेरे देवर से हिस्सेदारी का आपसी विवाद को लेकर दिन में ही झगड़ा हुआ था, जिसका लिखित तहरीर देकर भदाहूं चौकी प्रभारी से न्याय कि गुहार लगाई गयी थी. दिन भर किसी का कोई पता नहीं चला और रात में 11 बजे सिविल ड्रेस में पुलिस घर आयी और मेरे पति को गाली देते हुए भदाहूं पुलिस चौकी पर ले गयी और बेरहमी से पिटाई की गयी, जिसमें मेरे पति बालमोहन को गंभीर चोटें आयीं हैं.
वहीं जानकारी मिलते ही धानापुर थाना प्रभारी प्रशांत सिंह ने रात्रि 12 बजे भदाहूं चौकी पर पहुंचे और पुलिस की पिटाई से घायल व्यक्ति का इलाज तो कराया गया, लेकिन पीड़ित के मोबाइल से मारपीट का वीडियो जबरिया डिलीट करा दिया गया. लेकिन पीड़ित की शरीर पर चोट के निशान पुलिस जुर्म की कहानी सुना रहे है. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी द्वारा युवक को लात-घूसों व डंडों से पीटा गया है. जिसमें युवक के कमर, पेट, पीठ सहित जाँघ में भी गंभीर चोट के निशान दिखाई दे रहें हैं.
इस संबंध में एसपी द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए सीओ सकलडीहा को जांच के निर्देश दिए गए थे. जांच रिपोर्ट के आधार पर धानापुर के पुलिस चौकी भदाहूं अन्तर्गत जमीन सम्बन्धित प्रकरण में प्राप्त शिकायत में जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा चौकी प्रभारी भदाहूं अजय यादव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया .


