18.1 C
Varanasi

Chandauli news : भाजपा प्रत्याशी महेंद्र पांडेय के खिलाफ अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : जिले के कचहरी परिसर में शुक्रवार को संयुक्त बार के अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। लोगों ने भाजपा प्रत्याशी डा. महेंद्रनाथ पांडेय के खिलाफ विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी किया। इस दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि न्यायालय भवन निर्माण के लिए आंदोलन चलाने के दौरान सांसद और केंद्रीय मंत्री रहते हुए डा. पांडेय ने सहयोग नहीं किया। ऐसे में चुनाव के दौरान अधिवक्ता उनका विरोध करते रहेंगे।

सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष चंद्रभानु सिंह ने बताया कि चंदौली जिला का गठन होने 27 साल बाद भी अभी तक न्यायालय भवन नहीं बन सका हैं। इसके लिए अधिवक्ताओं ने कई बार आंदोलन किया। लेकिन किसी भी जनप्रनिधि ने अधिवक्ताओं के साथ सहयोग करने का काम नहीं किया। वहीं डिस्ट्रीक बार एसोसिएशन वरिष्ठ अधिवक्ता जन्मेजय सिंह ने बताया कि न्यायालय भवन निर्माण के लिए आंदोलन करने के साथ ही वह पैदल लखनऊ और नई दिल्ली गए। लेकिन इस दौरान चंदौली से दो बार सांसद रहे डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने कोई सहयोग नहीं किया। उनके सांसद रहते हुए आज जिले की हालत ज्यादा बदहाल हुई हैं। पालीटेक्निक कालेज आज जर्जर हालत में हैं, चंदौली स्टेशन पर किसी भी प्रमुख ट्रेन का ठहराव नहीं हैं। लेकिन इन मुद्दों को सांसद के सामने रखने पर वह नाराज हो जाते हैं। ऐसे में अधिवक्ताओं ने निर्णय लिया हैं कि ऐसे सांसद का विरोध करते रहेंगे। इस दौरान ट्वींकल सिंह, इमरान सिद्की सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page