24.2 C
Varanasi

Chandauli News : डग्गामार वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग का अभियान, 5 बस सीज, 12 का किया चालान.. 

Published:

The News Point (चंदौली) : परिवहन विभाग के अधिकारी डॉ सर्वेश गौतम द्वारा शासन के निर्देशों के बाद डग्गामार वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान सोमवार को शुरू किया गया. इस कार्रवाई के तहत अवैध रूप से मानकों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई. एआरटीओ डॉ. सर्वेश गौतम के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने आज सुबह से ही इस अभियान में सक्रियता दिखाते हुए कई बसों पर कार्रवाई की.

इस दौरान एआरटीओ ने पांच डग्गामार बसों को सीज कर दिया, जो सुरक्षा मानकों का उल्लंघन कर रही थीं. इसके अलावा, नियमों का उल्लंघन करने वाले 12 बसों का चालान भी किया गया. इन बसों में चालक बिना लाइसेंस और बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के वाहन चला रहे थे, जिससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में थी. 

एआरटीओ ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जबकि इस कार्रवाई से वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया है, और वे अब इस डर में हैं कि कहीं उनकी बसें भी नियमों का उल्लंघन करने के कारण सीज न हो जाएं. परिवहन विभाग की टीम अब सभी वाहनों की जांच करेगी और अगर किसी वाहन में मानकों का उल्लंघन पाया गया, तो उसे तुरंत कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

इस संबंध में एआरटीओ डॉ सर्वेश गौतम ने बताया की शासन के निर्देश पर डग्गामार वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जो भी वाहन बिना मानक के सङक पर चलेंगे उनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page