The News Point (चंदौली) : सदर विकास खण्ड के फत्तेपुर निवासी पूर्व सूबेदार मेजर फिरोज खान का आकस्मिक निधन हो गया. जिससे परिजनों व शोक की लहर फैल गई. फिरोज खान को गांव के कब्रिस्तान में पूर्व सैनिकों ने सैनिक सम्मान के साथ सुपुर्द ए खाक किया. इस दौरान वेटरन्स एसोसिएशन से जुड़े लोग और पूर्व सैनिकों ने शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
पूर्व मेजर सुबेदार फिरोज खान वर्ष 1985 में भारतीय सेना में सिपाही के पद पर भर्ती होकर लगभग 30 साल तक देश की सेवा किए. इसके बाद सूबेदार मेजर के पद से वर्ष 2015 में सेवा निवृत्त हुए. इसके बाद उन्होंने 2019 में जिला न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में कार्य किया.
वेटरन्स एसोसिएशन के मणिदेव चतुर्वेदी ने बताया कि फिरोज खान बहुत ही सामाजिक और मिलनसार व्यक्ति थे. वह अपने पीछे बूढ़े पिता, पत्नी, दो पुत्र और एक पुत्री छोड़कर गए हैं. उनके जाने से हम सभी ने एक कर्मठ जवान को खो दिया है. उनके इस असामयिक निधन से पूरा जिले के भूत पूर्व सैनिक स्तब्ध है.