The News Point (चंदौली) : अलीनगर थाना क्षेत्र में किशोरी संग दुराचार का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना उस वक्त हुई जब नाबालिग दुकान पर सामान खरीदने गई थी. लेकिन हद तो तब हो गई. जब शिकायत लेकर पहुँचे परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बजाय लीपापोती में जुट गई. जिसके बाद में पीड़ित परिवार एसपी कार्यालय पहुँचा और पुलिस अधीक्षक के फटकार के बाद मुकदमा दर्ज किया गया.
बताया जा रहा है कि पूरा मामला अलीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है.जहां रविवार को एक नाबालिक गांव के ही स्टेशनरी की दुकान से कॉपी खरीदने गई थी. इस बीच युवती को अकेले पाकर उसके आरोपी प्रदीप पांडेय के अंदर का शैतान जाग गया. दुकानदार ने कहा कि भीतर जाकर खुद सामान ललेले. किशोरी जैसे ही अंदर गई दुकानदार प्रदीप ने उसे पीछे से ही दबोच लिया और दुष्कर्म किया. इस दौरान किशोरी बेहोश हो गई तो प्रदीप डर गया और उसे घंटो तक कमरे में ही बंद किए रहा. उधर किशोरी के परिजन उसे ढूंढते रहे. होश में आने के बाद किशोरी घर पहुंची और आपबीती सुनाई.
किशोरी से आप बीती सुन परिवार के लोगों के पौरों तले जमीन खिसक गई. परिजन किशोरी को लेकर भूपौली चौकी पहुंचे, जहां पुलिस मामले की लीपापोती में जुट गई. दो दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मंगलवार की सुबह अलीनगर थाना आए. यहां भी प्रभारी थानाध्यक्ष कार्रवाई की बजाय हीहालवाली करते रहे.
इस पुलिसिया कार्यप्रणाली से नाराज परिजन सीधे एसपी कार्यालय पहुंच गए. घटना की आपबीती बताई.एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष रमेश यादव को कड़ी फटकार लगाई. मुकदमा दर्ज किए जाने के बाबत निर्देश दिए. इसके बाद आरोपी के खिलाफ धारा 65 (1), 351(2), 351 और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.


