12.1 C
Varanasi

Chandauli news : बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गांव में तनाव, पुरानी रंजिश में मारी गई गोली

Published:

The News Point (चंदौली) : जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव में मंगलवार की दोपहर खेत से लौट रहे एक युवक पर तीन हौसला बुलंद बदमाशों ने तमंचे से फायर झोक दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में घायल को वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही घटना की सूचना पर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह और कोतवाल गगन राज सिंह सहित क्राइम ब्रांच की टीम पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। फिलहाल इस घटना में गांव के ही तीन युवकों का नाम प्रकाश में आया है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है।

दरअसल, झांसी गांव का निवासी वीरेंद्र पाल का पुत्र श्यामसुंदर पाल 19 वर्ष मंगलवार को गांव के दक्षिण दिशा में खेत से काम करके वापस लौट रहा था। इसी बीच नहर के मुख्य माइनर पर बाइक सवार तीन युवकों ने श्याम सुंदर को रोक लिया और किसी बात को लेकर दोनों में विवाद होने लगा। इसी बीच एक युवक ने श्याम सुंदर को निशाना बनाते हुए तमंचे से फायर कर दिया। तमंचे से गोली चलने के चलते श्याम सुंदर के पीठ में गहरा जख्म हो गया और जमीन पर गिर गया। यह देख खेत में काम कर रहे आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। हालांकि लोगों को मौके पर आते देख हौसला बंद बुलंद बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। आननफानन में लोगों ने घायल श्यामसुंदर पाल को अपने साधन से वाराणसी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस टीम झांसी गांव के तीन युवकों की तलाश में जुटी हुई है। जिनकी शिनाख्त प्रदुम पासवान जितेंद्र पासवान और कन्हैया पासवान के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर मामले की जांच में जुटी हुई है

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page