41.3 C
Varanasi

Chandauli News : अग्निशमन विभाग को मिली 4 वाहनों की सौगात, सकरी गलियों तक होगी पहुंच,

Published:

The News Point (चंदौली) : अगलगी की घटनाओं और इनसे होने वाले नुकसान की रोकथाम की दिशा में शासन ने अच्छी पहल की है. अग्निशमन विभाग को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त करने के क्रम में चंदौली फायर ब्रिगेड को चार दमकल वाहन प्राप्त हुए हैं. सकरी गलियों में आसानी से घुसकर आग बुझाने के लिए बुलेट के साथ दो छोटे वाहन और एक बड़ा ट्रक आवंटित हुआ है.

एसपी आदित्य लांग्हे ने एएसपी अनंत चंद्रशेखर के साथ फायर ब्रिगेड को मिले दमकल वाहनों का मुआयना किया और पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बताया कि अग्निशमन विभाग को अग्निशमन व आपात सेवा मुख्यालय लखनऊ से आग व आपात सेवाओं के लिए 04 वाहन प्राप्त हुए हैं. 01 बुलेट है जो अग्निशमन उपकरणों से सुसज्जित है, और कम समय में पतली गलियों और कस्बों में पहुंचकर आग बुझाने के लिए डिजाइन की गई है.

इसी क्रम में 02 पम्प यूनिट पिकअप वाहन व 01 फायर टेंडर (हाई प्रेशर ट्रक) प्राप्त हुआ है. गाड़ियां मिलने से रेस्पांस टाइम बेहतर होगा. गर्मी के इस सीजन में आग लगने की घटनाएं बढ़ती हैं, ऐसे में ये संसाधन काफी कारगर साबित होंगे. प्रयास होगा कि इन वाहनों को सुचारु रूप से संचालित कराया जा सके.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page