16.6 C
Varanasi

Chandauli News : जिलाधिकारी ने ली स्वास्थ्य समिति बैठक, खराब प्रगति पर सदर चिकित्सा अधीक्षक को हटाने के निर्देश, चहनियां प्रभारी का रोका वेतन

Published:

The News Point (चन्दौली) : जिलाधिकारी निखिल फुंडे की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विभागीय कार्यक्रमों में प्रगति खराब पाई गई उसमें बेहतर सुधार लाते हुए अपेक्षित प्रगति लाया जाय. इसके अलावा सदर चिकित्सा अधीक्षक को हटाने का निर्देश दिया. वहीं चहनियां प्रभारी का अपेक्षित प्रगति प्राप्त होने तक वेतम रोने का निर्देश दिया.

बैठक में जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डेन कार्ड जारी करने की प्रगति में सुधार के लिए कड़े निर्देश दिए. इसके अलावा अन्य चिकित्सा योजनाओं की समीक्षा करतेहुए उसे लागू किये जाने के निर्देश दिए. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी चाहनिया का सभी पैरामीटर पर सबसे खराब प्रदर्शन प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुवे मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जब तक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी चहनियां के द्वारा सभी पैरामीटर पर बेहतर प्रदर्शन नहीं किया जाता तब तक वेतन रोके तथा सदर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा अनेक पैरामीटरों में खराब प्रदर्शन प्राप्त होने पर तत्काल इनको हटाकर अन्य किसी जिम्मेदार डॉक्टर की नियुक्ति की जाय.

इन योजनाओं की जिलाधिकारी द्वारा की गई समीक्षा

बैठक में प्रस्तावित एजेंडा के आधार पर हेल्थ डैशबोर्ड, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, आयुष्मान भारत, पीएमएमवीवाई, नियमित टीकाकरण, वैक्सीनेशन, जननी सुरक्षा व मातृ वंदना योजना के तहत भुगतान की स्थिति, आशा इन्सेन्टिव, ओपीडी व आईपीडी की स्थिति, प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सीएचसी पर बेडों की ऑक्यूपेंसी की स्थिति सहित अन्य योजनाओं की जिलाधिकारी द्वारा गहन समीक्षा की गई.

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, समस्त सीएचसी/पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page